सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Magh Mela: Devotees will be diverted from several routes due to excessive crowd in the Sangam area

Magh Mela : संगम क्षेत्र में अत्यधिक भीड़ बढ़ने पर कई रूटों से श्रद्धालुओं को किया जाएगा डायवर्ट

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Wed, 31 Dec 2025 06:08 PM IST
विज्ञापन
सार

महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन भगदड़ से सीख लेते हुए मेला पुलिस ने भीड़ प्रबंधन के लिए 10 योजनाओं का खाका तैयार किया है। इन योजनाओं से न सिर्फ घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने से रोकी जाएगी बल्कि अलग-अलग रूटों से भीड़ को डायवर्ट भी किया जाएगा।

Magh Mela: Devotees will be diverted from several routes due to excessive crowd in the Sangam area
माघ मेला शुरू होने से पहले ही संगम पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन भगदड़ से सीख लेते हुए मेला पुलिस ने भीड़ प्रबंधन के लिए 10 योजनाओं का खाका तैयार किया है। इन योजनाओं से न सिर्फ घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने से रोकी जाएगी बल्कि अलग-अलग रूटों से भीड़ को डायवर्ट भी किया जाएगा।

Trending Videos


योजना-एक : काली मार्ग-अपर संगम मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं को महावीर मार्ग चौराहे से जगदीश मार्ग के बीच बनाए गए हनुमान घाट व अपर संगम मार्ग चौराहा से आने वाले स्नानार्थियों को रामघाट व कालीघाट पर स्नान कराया जाएगा। वहीं, पांटून पुल-दो और पांटून पुल-चार से संगम की ओर आने वाले स्नानार्थियों को झूंसी के घाटों पर ही स्नान कराया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


योजना-दो : योजना-एक लागू होने के बावजूद संगम स्नान क्षेत्र में श्रद्धालुओं का दबाव कम न होने की स्थिति में काली मार्ग-अपर संगम मार्ग से आने वाले स्नानार्थियों को अपर संगम मार्ग काली मार्ग तिराहे से डायवर्ट कर पांटून पुल-तीन काली मार्ग झूंसी क्षेत्र में भेजकर उस क्षेत्र में बनाए गए घाटों पर स्नान कराया जाएगा। साथ ही पांटून पुल दो व चार से संगम की ओर आने वाले स्नानार्थियों को झूंसी क्षेत्र के घाटों पर ही स्नान कराया जाएगा।

योजना-तीन : बैरहना, महात्मा गांधी मार्ग, जवाहर लाल नेहरू मार्ग से आने वाले स्नानार्थियों को (जीटी जवाहर फ्लाईओवर के नीचे से) शंकराचार्य तिराहा, पटेल संस्थान के सामने से काली-दो मार्ग, बांध रोड, मोरी रैंप के नीचे से बाएं मुड़कर रिवर फ्रंट मार्ग से गंगामूर्ति तिराहा, पांटून पुल पांच, ओल्ड जीटी पश्चिमी से झूंसी क्षेत्र में भेजकर स्नान घाटों पर स्नान कराया जाएगा।

योजना-चार : महात्मा गांधी मार्ग से आने वाले स्नानार्थियों को सीएमपी डॉट पुल तिराहे से मालवीय मार्ग, जाॅर्जटाउन थाना चौराहा, सी.वाई चिंतामणि मार्ग, संगम पेट्रोल पंप, जवाहर लाल नेहरू मार्ग से भेजा जाएगा। इसके बाद गीता निकेतन तिराहे से बिस्मिल मार्ग, शंकराचार्य तिराहा पर जीटी जवाहर चौराहे की तरफ से आ रहे श्रद्धालुओं के साथ शामिल होकर ये पांटून पुल-पांच से झूंसी क्षेत्र में पहुंचकर स्नान करेंगे।

योजना पांच : महात्मा गांधी मार्ग से आने वाले स्नानार्थियों को मेडिकल चौराहे से लाउदर रोड से बालसन चौराहा, मोतीलाल नेहरू मार्ग व महर्षि दयानंद मार्ग, कमला नेहरू हाॅस्पिटल, हाशिमपुर क्रॉसिंग, बक्शी बांध, रिवर फ्रंट रोड, नागवासुकि मंदिर के पहले बजरंगदास मार्ग तिराहे से बाएं मुड़कर नागवासुकि घाट पर स्नान के लिए भेजा जाएगा।

योजना-छह : योजना-पांच लागू होने पर भी संगम स्नान क्षेत्र में भीड़ का दबाव कम नहीं होता है तो रामबाग चौराहे, कोठापार्चा चौराहे से संगम जाने वाले स्नानार्थियों को आर्य कन्या डिग्री काॅलेज चौराहा, गऊघाट चौराहा, पुराना यमुना पुल की ओर अरैल क्षेत्र भेजकर वहां बनाए गए घाटों पर स्नान कराया जाएगा। इस योजना के लागू होने पर 60 मिनट तक की राहत मिल सकेगी।

योजना-सात : अंदावा चौराहे से होकर आने वाले श्रद्धालुओं की झूंसी टीकरमाफी रैंप पर भीड़ बढ़ने पर उन्हें छतनाग मोड़ तिराहे से छतनाग मार्ग, मिलन तिराहा, एचआरआई से झूंसी रिवर फ्रंट पर बने घाटों पर स्नान कराया जाएगा। साथ ही ओल्ड जीटी मार्ग से गल्ला मंडी होकर टीकरमाफी रैंप की तरफ आ रहे श्रद्धालुओं को ओल्ड जीटी मार्ग पर बने घाटों पर स्नान कराया जाएगा।

योजना-आठ : अरैल घाट मार्ग (फलाहारी बाबा आश्रम) पर भीड़ का दबाव अत्यधिक होने पर हयात हॉस्पिटल तिराहे पर बैरिकेडिंग कर श्रद्धालुओं को मिर्जापुर मार्ग जेल रोड, लेप्रोसी चौराहे से पहले दाहिने मुड़कर पीडीए मार्ग, अरैल बांध, अरैल घाट से सरस्वती हाईटेक सिटी के अंदर बने मार्ग से अरैल क्षेत्र में बने घाटों पर स्नान कराया जाएगा।

योजना-नौ : हनुमान मंदिर व अक्षयवट मंदिर दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं को अक्षयवट मार्ग, खड़ंजा वापसी मार्ग व त्रिवेणी मार्ग के रास्ते से गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।

योजना-दस : संगम स्नान क्षेत्र पर नाव की संख्या अत्यधिक होने पर सभी घाटों से संगम की ओर जाने वाली नावों का संचालन रोक दिया जाएगा। नाव पर मौजूद श्रद्धालुओं को स्नान कराकर संगम से वापस भेजा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed