Prayagraj : कल से संगम समेत 19 ट्रेनों का बदल जाएगा समय, एक जनवरी से प्रभावी होगी समय सारिणी
Railway News : नए साल के पहले दिन से संगम, कालिंदी, प्रयागराज-डाॅ. अंबेडकरनगर, प्रयागराज-लालगढ़ एक्सप्रेस समेत मंडल की 19 ट्रेनों के समय में बदलाव होने जा रहा है।
विस्तार
नए साल के पहले दिन से संगम, कालिंदी, प्रयागराज-डाॅ. अंबेडकरनगर, प्रयागराज-लालगढ़ एक्सप्रेस समेत मंडल की 19 ट्रेनों के समय में बदलाव होने जा रहा है। उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने मंगलवार को प्रयागराज, झांसी व आगरा मंडलों के लिए अद्यतन कार्य संचालन समय सारिणी का विमोचन किया। यह समय सारिणी आधिकारिक तौर पर एक जनवरी 2026 से प्रभावी होगी।
प्रयागराज, झांसी व आगरा मंडलों में 54 ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के समय में पांच से 20 मिनट तक का बदलाव होने जा रहा है। ऐसे में यात्रियों को सलाह दी गई है वे एक जनवरी से शुरू होने वाली अपनी यात्रा से पहले नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम ऐप या 139 पर डायल करके अपनी समय सारिणी की पुष्टि अवश्य कर लें।
रेलवे की समय सारिणी में जो प्रमुख बदलाव किए गए हैं, उसमें अब 14164 मेरठ सिटी-सूबेदारगंज संगम एक्सप्रेस का आगमन सुबह 8:30 की जगह 8:25 बजे होगा। इसी तरह भिवानी जंक्शन से प्रयागराज जंक्शन आने वाली 14118 कालिंदी एक्सप्रेस भी पांच मिनट पहले जंक्शन पहुंच जाएगी। इसका आगमन अब 12:50 बजे होगा।
गाड़ी संख्या 12403 प्रयागराज-लालगढ़ एक्सप्रेस की रवानगी रात 11:10 की जगह 11:05 बजे होगी। 14116 प्रयागराज-डॉ. अंबेडकरनगर एक्सप्रेस भी अब दोपहर 3:20 की जगह 3:10 बजे रवाना होगी। 13310 प्रयागराज-चोपन एक्सप्रेस की रवानगी दोपहर 3:00 बजे की जगह 2:50 बजे होगी। इसके अलावा कानपुर, अलीगढ़, हाथरस किला, मानिकपुर रेलवे स्टेशन पर भी कई ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान के समय में बदलाव होने जा रहा है।
नई कार्य संचालन समय सारिणी की प्रमुख विशेषताएं
समय सारिणी में 20 जोड़ी नई ट्रेनें जो चल चुकी हैं या प्रस्तावित हैं, उन्हें शामिल किया गया है। इनमें वंदे भारत व अमृत भारत जैसी प्रीमियम श्रेणी की ट्रेनें भी शामिल हैं।
11 जोड़ी ट्रेनों को अब नए गंतव्यों तक विस्तारित किया गया है, एक जोड़ी ट्रेन के फेरों में वृद्धि की गई है।
परिचालन सुगमता के लिए 30 ट्रेनों का संचालन अब नए नंबरों के तहत किया जाएगा।
समयपालन और परिचालन लचीलेपन में सुधार के लिए कई ट्रेनों के समय में संशोधन किया गया है।
सात ट्रेनों की गति बढ़ाई गई है और नौ जोड़ी ट्रेनों के रेक में परिवर्तन किया गया है।
छोटे कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के उद्देश्य से 24 प्रयोगात्मक ठहराव दिए गए हैं।
आगामी तीर्थयात्रा व पर्यटन सीजन के दौरान भारी भीड़ को प्रबंधित करने के लिए नौ जोड़ी विशेष ट्रेनों को शेड्यूल में शामिल किया गया है।
