{"_id":"697d9c151a1f6f0926004bcc","slug":"married-woman-was-murdered-her-body-was-stuffed-into-a-sack-and-thrown-into-a-well-in-prayagraj-2026-01-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: पति का दूसरी महिला से अफेयर, सीमा का कत्ल कर लाश को बोरे में बंदकर कुएं में फेंका; ऊपर से डाला था ये सामान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: पति का दूसरी महिला से अफेयर, सीमा का कत्ल कर लाश को बोरे में बंदकर कुएं में फेंका; ऊपर से डाला था ये सामान
अमर उजाला नेटवर्क, एटा
Published by: शाहरुख खान
Updated Sat, 31 Jan 2026 11:42 AM IST
विज्ञापन
सार
प्रयागराज में विवाहिता की हत्या कर शव को बोरे में भरकर कुएं में फेंक दिया। इसके बाद शव के ऊपर ईंट और लकड़ियां डाल दीं। पुलिस ने पांच नामजद समेत छह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। दो आरोपी हिरासत में लिए गए हैं।
सीमा की फाइल फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
प्रयागराज की फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के बलकरनपुर गांव में विवाहिता की हत्या कर शव को सफेद बोरे में भरकर कुएं में फेंक दिया गया। पहचान छिपाने के लिए बोरे में ईंटें डाली गईं और ऊपर से लकड़ियां रख दी गईं। मृतका बीते 22 जनवरी से लापता थी। बृहस्पतिवार शाम कुएं से दुर्गंध उठने पर इस खौफनाक राज से पर्दा उठा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के बलकरनपुर गांव निवासी रणविजय सिंह का गांव से बाहर स्थित ट्यूबवेल करीब 10 वर्षों से बंद पड़ा है। वहां कुआं भी है, जहां लोगों की आवाजाही कम रहती है। बृहस्पतिवार को दोपहर करीब तीन बजे गांव के ही राकेश और राजेंद्र ट्यूबवेल के पास रखी लकड़ियां लेने पहुंचे तो देखा कि लकड़ियां कुएं में गिरी हुई हैं।
Trending Videos
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के बलकरनपुर गांव निवासी रणविजय सिंह का गांव से बाहर स्थित ट्यूबवेल करीब 10 वर्षों से बंद पड़ा है। वहां कुआं भी है, जहां लोगों की आवाजाही कम रहती है। बृहस्पतिवार को दोपहर करीब तीन बजे गांव के ही राकेश और राजेंद्र ट्यूबवेल के पास रखी लकड़ियां लेने पहुंचे तो देखा कि लकड़ियां कुएं में गिरी हुई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब उन्होंने लग्घी के सहारे लकड़ियां बाहर निकालीं तो नीचे कुएं में एक सफेद बोरी दिखाई दी, जिससे तेज बदबू आ रही थी। आशंका होने पर उन्होंने आसपास के लोगों को बुलाया। उधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद सीढ़ी और रस्सी की मदद से बोरी को कुएं से बाहर निकाला।
जैसे ही बोरी खोली गई, उसमें से महिला का शव बरामद हुआ। शव सड़ चुका था। शव की पहचान बलकरनपुर गांव की ही सीमा सरोज (35) के रूप में हुई। घटना की जानकारी मिलते ही फूलपुर एसीपी विवेक यादव के साथ ही डीसीपी गंगानगर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतका की मां बहरिया के गौहानी निवासी शांति देवी ने बताया कि मृतका सीमा 22 जनवरी से लापता थी। उन्होंने फूलपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
पति के दूसरी महिला से संबंध, पंचायत तक पहुंचा था मामला
सूत्रों के अनुसार, सीमा का पति अनिल राजमिस्त्री है और पिछले तीन वर्षों से प्रयागराज शहर में रहकर गांव की ही एक अन्य महिला के साथ रह रहा था। वह कभी-कभार ही गांव आता था। मायके पक्ष ने ससुरालवालों पर सीमा को लापता करने का आरोप लगाया था।
सूत्रों के अनुसार, सीमा का पति अनिल राजमिस्त्री है और पिछले तीन वर्षों से प्रयागराज शहर में रहकर गांव की ही एक अन्य महिला के साथ रह रहा था। वह कभी-कभार ही गांव आता था। मायके पक्ष ने ससुरालवालों पर सीमा को लापता करने का आरोप लगाया था।
इसे लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी, लेकिन तब कोई ठोस नतीजा नहीं निकल सका। मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने पति अनिल कुमार, ससुर संगम लाल, सास लालती देवी, देवर प्रदीप कुमार, देवरानी सीमा देवी सहित एक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
17 वर्ष पहले हुई थी शादी
सीमा की शादी करीब 17 वर्ष पूर्व बलकरनपुर निवासी अनिल गौतम के साथ हुई थी। उसके चार बच्चे कुलदीप (15), संदीप (12), सागर(8) और रंजना(6) हैं।
सीमा की शादी करीब 17 वर्ष पूर्व बलकरनपुर निवासी अनिल गौतम के साथ हुई थी। उसके चार बच्चे कुलदीप (15), संदीप (12), सागर(8) और रंजना(6) हैं।
मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।-विवेक यादव, एसीपी फूलपुर
