Murder Mystery : दो बेटियों की हत्या करने वाले मनीष ने किया था प्रेम विवाह, रिश्ते से खुश नहीं थे घरवाले
मनीष तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसके पिता रोशनलाल गवर्नमेंट प्रेस कर्मचारी थे। करीब सात साल पहले उसकी प्रतापगढ़ के लालगंज निवासी संगीता से मुलाकात हुई और फिर दोनों ने शादी कर ली। मनीष के घरवाले इस रिश्ते के खिलाफ थे, इसके बावजूद उसने किसी की नहीं सुनी।
विस्तार
धूमनगंज थाना क्षेत्र के रम्मन का पूरा निवासी मनीष प्रजापति ने सात साल पहले घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद वह काफी दिनों तक परिजनों के साथ ही रहा। करीब तीन महीने पहले वह पैतृक घर से अलग करीब 200 मीटर दूर किराये पर कमरा लेकर पत्नी व बेटियों संग रहने लगा था।
मनीष तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसके पिता रोशनलाल गवर्नमेंट प्रेस कर्मचारी थे। करीब सात साल पहले उसकी प्रतापगढ़ के लालगंज निवासी संगीता से मुलाकात हुई और फिर दोनों ने शादी कर ली। मनीष के घरवाले इस रिश्ते के खिलाफ थे, इसके बावजूद उसने किसी की नहीं सुनी। मनीष के घरवाले उसे साथ रखने को तैयार नहीं थे। पिछले साल दिसंबर में उसके पिता की मौत हो गई। इसके बाद भाइयों में विवाद की बात भी सामने आई। करीब तीन महीने पहले मनीष पत्नी व दोनाें बेटियों को लेकर किराये के मकान में रहने लगा था।
पिता की नौकरी को लेकर चल रहा था विवाद
उधर पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्रारंभिक पूछताछ मेें संगीता ने बताया है कि उसके पति का अपने भाइयों से पिता की नौकरी को लेकर विवाद चल रहा था। बताया कि उसके ससुर की पिछले साल मौत हुई थी और तब वह नौकरी कर रहे थे। उनकी जगह पर परिवार के एक सदस्य को नौकरी मिलनी थी और इसी को लेकर परिवार में विवाद चल रहा था। प्रभारी थाना धूमनगंज अमरनाथ राय ने बताया कि हर बिंदु को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।
घटना से कुछ देर पहले ही पत्नी को किया था फोन
पूछताछ में पुलिस को पत्नी संगीता ने बताया कि घर लौटने से कुछ देर पहले ही मनीष ने उसे फोन किया था। फोन करते ही उसने पूछा था कि कितनी देर में घर आ रही हो। उसने कुछ देर में लौटने की बात कही तो उसने तुरंत फोन काट दिया। इसके अलावा दोनों में और कोई बात नहीं हुई। पत्नी ने किसी विवाद की बात से भी इन्कार किया। यह भी बताया कि मनीष ने उससे आइसक्रीम लाने को भी कहा था।
बेटी को नहीं ले जाने दिया साथ
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, संगीता ने पूछताछ में यह भी बताया कि वह बाजार जाते वक्त बड़ी बेटी नैंसी को साथ ले जाना चाहती थी लेकिन मनीष ने उसे मना कर दिया। उसने बेटी को साथ चलने को कहा तो मनीष ने उसे रोक दिया। कहा कि तुम अकेले ही जाओ। पुलिस का मानना है कि मनीष ने पहले ही दोनों बेटियों को मारने का प्लान बना लिया था और शायद यही वजह है कि उसने बड़ी बेटी को पत्नी के साथ नहीं जाने दिया।