Prayagraj : ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने किया ओटीएस योजना का शुभारंभ, कहा- बकाएदारों को मिलेगी राहत
सोरांव स्थित मेवालाल इंटरमीडिएट कॉलेज के मैदान से सोमवार को ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने विद्युत बिल के बकायेदारों के राहत के लिए ब्याज तथा मूल बिल में 25 फ़ीसदी की छूट योजना का शुभारंभ किया।
विस्तार
सोरांव स्थित मेवालाल इंटरमीडिएट कॉलेज के मैदान से सोमवार को ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने विद्युत बिल के बकायेदारों के राहत के लिए ब्याज तथा मूल बिल में 25 फ़ीसदी की छूट योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष गंगापार समेत कई स्थानीय भाजपा नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने नगर विकास तथा ऊर्जा मंत्री को माल्यार्पण कर स्वागत किया। तथा पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार ने नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री भगवान श्री राम की स्मृति देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने एलएमवी - 1 घरेलू 2 किलोवाट एवं एलएमवी -2 वाणिज्यिक व दुकानदार के 1 किलोवाट विद्युत उपभोक्ताओं को बकाया बिल 25 फ़ीसदी छूट तथा उसे पर लगे ब्याजमुक्त से संबंधित बिल राहत योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि जो उपभोक्ता कनेक्शन लेने के पश्चात कभी भी भुगतान न किए हो उनको हुई इस योजना का पूरा लाभ मिलेगा। तथा विद्युत चोरी के मामले में लगे जुर्माने पर 50 फीसदी की छूट दे जा रही है।
बिजली बिल के बकायेदार उपभोक्ताओं को विद्युत उपकेंद्र पर स्थित काउंटर तथा जनसेवा केद्रों पर जाकर 2 हजार रुपए की राशि अदा कर पंजीकरण कर सकते हैं। ऊर्जा मंत्री के मुताबिक अकेले प्रयागराज जनपद में एक लाख 77 हजार बिजली उपभोक्ताओं का तकरीबन 1200 करोड रुपए की धनराशि बकाया पड़ी हुई है। उन्होंने कहा की बिजली कर्मियों को गांव-गांव तथा न्याय पंचायत स्तर पर शिविर के माध्यम से लोगों को जागरुक करते हुए ओटीएस योजना का लाभ दिलाएं।
कार्यक्रम के दौरान एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ने नगर विकास तथा ऊर्जा मंत्री से सोरांव तहसील मुख्यालय को नगर पंचायत व मऊआइमा नगर पंचायत को नगर पालिका बनाने की मांग किया। जिस पर नगर विकास व ऊर्जा मंत्री ने आश्वासन दिया कि आगामी ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत के चुनाव के बाद विचार विमर्श किया जाएगा।
मंत्री को लो वोल्टेज की समस्या से कराया गया अवगत
जिला अध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान ने गर्मी के दिनों में जिले के गंगापार इलाके में लो वोल्टेज तथा ट्रिपिंग की समस्या के बारे में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री का ध्यान आकृष्ट करते हुए ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि तथा जर्जर तारों को बदलने की मांग किया। कार्यक्रम के दौरान फूलपुर विधायक दीपक पटेल, फाफामऊ विधायक गुरु प्रसाद मौर्या, सोरांव पर ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार पांडेय व मऊआइमा क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य अंकेश पटेल, प्रकाश नारायण पांडेय समेत विद्युत वितरण खंड पूर्वांचल मुख्य अभियंता प्रयागराज अशोक कुमार, अधीक्षण अभियंता सौरभ गौतम, अधिशासी अभियंता महेंद्र प्रसाद व सोरांव विद्युत खंड अधिकारी प्रांजल मिश्रा समेत तहसील के सभी विद्युत उपकेंद्रों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।