अतीक अहमद, दिलीप मिश्रा व राजेश यादव के बाद शनिवार को छोटा राजन के गुर्गे व चिह्नित माफिया बच्चा पासी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई। विकास प्राधिकरण की टीम ने धूमनगंज के रम्मन का पुरवा स्थित उसके करोड़ों रुपये कीमत के मकान को बुलडोजर चलवाकर जमीदोंज करवा दिया। 12 बजे शुरू हुई कार्रवाई करीब तीन घंटे तक चली। उधर मौके पर मौजूद परिजनों ने कार्रवाई को गलत बताया।
छोटा राजन के गुर्गे बच्चा पासी का करोड़ों का मकान पीडीए ने किया जमीदोंज
निहाल कुमार उर्फ बच्चा पासी मौजूदा समय में वार्ड नंबर एक सुलेमसराय से बसपा का पार्षद है। रम्मन का पुरवा में करीब 500 वर्ग मीटर जमीन पर उसका आलीशान मकान स्थित था जिसमें वह परिवार समेत रहता था। शनिवार को पीडीए की टीम जोनल अफसर सत शुक्ला के नेतृत्व में सुबह 11.30 बजे के करीब उसके घर पहुंची।
साथ में प्रशासनिक अफसरों के साथ ही पुलिस अफसर भी पहुंचे थे। टीम ने परिजनों से कहा कि नियम विपरीत निर्माण होने की वजह से मकान के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जानी है। ऐसे में घर का सामान बाहर निकाल लिया जाए। आधे घंटे बाद करीब 12 बजे टीम में शामिल तीन बुलडोजरों से ध्वस्तीकरण शुरू कराया गया।
सबसे पहले अगला हिस्सा ढहाया गया और फिर भीतर की ओर बने निर्माण को गिराया गया। एक अन्य बुलडोजर से गली की ओर स्थित दूसरे दरवाजे की ओर के हिस्से को ध्वस्त कराया गया। तीन घंटे की कार्रवाई के बाद दोपहर तीन बजते-बजते मकान जमीदोंज हो चुका था और आलीशान कोठी की जगह वहां चारो ओर मलबा बिखरा पड़ा था।
- मकान का निर्माण अवैध तरीके से किया गया था। जिसके लिए विकास प्राधिकरण से मानचित्र नहीं पास कराया गया था। इस संबंध में पूर्व में ही नोटिस जारी किया गया था। जिसके बाद शनिवार को मकान का ध्वस्तीकरण कराया गया। यह भी शिकायत है कि मकान का कुछ हिस्सा अवैध तरीके से कब्जा की गई जमीन पर बना है, जिसकी जांच कराई जा रही है। -सत शुक्ला, जोनल अफसर पीडीए