{"_id":"691842148fd687fb790e61ce","slug":"prayagraj-weather-northerly-winds-will-increase-chill-fog-will-be-dense-weather-change-next-two-days-2025-11-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Prayagraj Weather : पुरवा हवाएं बढाएंगी ठिठुरन, घना होगा कोहरा, अगले दो दिन में मौसम में आएगा बदलाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Prayagraj Weather : पुरवा हवाएं बढाएंगी ठिठुरन, घना होगा कोहरा, अगले दो दिन में मौसम में आएगा बदलाव
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Sat, 15 Nov 2025 02:34 PM IST
सार
हवाओं की रफ्तार शुक्रवार को कम हुई लेकिन धूप खिलने के बाद भी मौसम सर्द रहा। शुक्रवार को रात के तापमान में करीब 17 डिग्री सेल्सियस का अंतर रहा। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक दिन और रात के तापमान का यह अंतर ठिठुरन बढाएगा।
विज्ञापन
सर्द मौसम में ठंडी हवाओं से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते राहगीर।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
हवाओं की रफ्तार शुक्रवार को कम हुई लेकिन धूप खिलने के बाद भी मौसम सर्द रहा। शुक्रवार को रात के तापमान में करीब 17 डिग्री सेल्सियस का अंतर रहा। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक दिन और रात के तापमान का यह अंतर ठिठुरन बढाएगा। यही नहीं कोहरा घना होने के साथ धुंध छाने के भी आसार हैं। चिकित्सकों ने तापमान में उतार-चढ़ाव के बीच ठंड से बचने के लिए एहतियाद बरतने की सलाह दी है।
Trending Videos
मौसम में उतार-चढ़ाव के बीच शुक्रवार को अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वातावरण में नमी का स्तर अधिकतम रहा। रात में हवाओं की गति मंद रही लेकिन ठंड का प्रभाव अन्य दिनों से अधिक रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौसम विज्ञानी प्रोफेसर एचएन मिश्रा के मुताबिक तापमान में गिरावट का दौर जारी रहेगा। अगले दो से तीन दिन तापमान में उतार-चढाव बना रहा सकता है। हवाओं का रुख उत्तरी होते ही तापमान में और गिरावट आएगी। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सुबह कोहरा छाया रह सकता है। धुंध भी परेशानी का कारण बन सकती है।
सर्द-गर्म मौसम में सावधानी बरतनी होगी। वृद्ध और बच्चों को टोपी और मोजे जरूर पहनाएं। बाहर निकलने पर गर्म कपड़े पहनें अन्यथा ठंड के प्रभाव से बीमार हो सकते हैं। परेशानी हो तो चिकित्सक से परामर्श लेकर ही दवाएं लें। - डॉ. राम सिया सिंह, ईएंडटी विभाग एमएलएन मेडिकल कॉलेज