दुस्साहस : छावनी बने शहर में चार किमी तक खदेड़कर हत्या से उठे सवाल, आसानी से भाग निकले कातिल
सोमवार की देर शाम बीच शहर में दौड़ाकर गोली मारकर युवक की हत्या के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं। महाकुंभ के चलते शहर में भारी भीड़ है और जगह-जगह जाम की स्थिति है। हर तिराहे और चौराहे पर नाकेबंदी के साथ पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात है। बावजूद इसके करीब चार किलोमीटर तक पीछा करने के बाद स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और आसानी से फरार हो गए।
विस्तार
ममफोर्डगंज में युवक की हत्या की वारदात को जिस दुस्साहसिक तरीके से अंजाम दिया गया, उससे कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि महाकुंभ के चलते छावनी बने शहर में आखिर किस तरह चार किमी तक खदेड़ने के बाद एक युवक को सरेआम गोली मारकर हमलावर भाग निकले। आखिरकार इस दौरान पुलिस कहां थी और कैसे हमलावर पकड़े नहीं जा सके।
अब तक सामने आए घटनाक्रम के मुताबिक, मृतक शशांक सिंह को हमलावरों ने सिविल लाइंस में चाइनाटाउन से खदेड़ा था। इसके बाद वह लगभग 4 किलोमीटर तक बेखौफ होकर उसका पीछा करते रहे। फौव्वारा चौराहे के पास पहुंचने पर स्कॉर्पियो से पीछा कर उसे रोक लिया और फिर उसके ऊपर गोली बरसा दी
सवाल यह है कि आखिर कैसे हमलावर बेखौफ होकर असलहा लेकर घूमते रहे और पुलिस को इसकी जानकारी नहीं हो सकी। चाइना टाउन में झगड़े की सूचना के बाद भी आखिर क्यों इसमें शामिल लोगों को तत्काल पकड़ने की जहमत नहीं उठाई गई।
दो दोस्तों के बयान में विरोधाभास, हिरासत में लिए गए
उधर पुलिस के मुताबिक घटना के समय मृतक शशांक के साथ उसके दो दोस्त भी मौजूद थे। जब उनसे घटनाक्रम के बाबत पूछताछ की गई तो उनके बयान परस्पर विरोधी निकले। इसमें से एक ने कहा कि अचानक पटाखा दगने जैसी आवाज हुई। उधर दूसरे ने कहा कि शशांक को गोली मारी गई। हालांकि उसने हमलावर को नहीं देखा।
पुलिस का कहना है कि हर बिंदु, हर पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल की जा रही है। डीसीपी नगर अभिषेक भारती ने बताया कि फिलहाल घटना का कारण साफ नहीं है। हमलावर के तौर पर शुभम मिश्रा का नाम सामने आया है। मृतक और आरोपी के बीच किसी बात को लेकर पहले से विवाद चल रहा है । हालांकि बाद किस बात को लेकर है, यह स्पष्ट नहीं है। मृतक के दो दोस्त भी कुछ बता नहीं पा रहे हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है।
चौतरफा पुलिस घेरा, दौड़ाकर गोली मारी और भाग निकले
फौव्वारा चौराहे के समीप सरेआम सनसनीखेज वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था भी चुनौती दी है। वारदात स्थल के चारों तरफ करीब 200 मीटर दूरी पर इन दिनों पुलिस का पहरा है। कई चौकियां हैं। शाम को चौराहा गुलजार रहता है। ऐसे में स्कॉर्पियों सवार युवकों का हत्या कर भाग जाना पुलिस की तत्परता भी सवाल खड़़ा करता है।
चौराहे पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वह दुकान से सामान लेने जा रहा था। तभी गोली की आवाज सुनी। उसने देखा कि तेजी से एक काले रंग की स्कार्पियो निकली। वहीं एक युवक जमीन पर लहूलुहान पड़ा था। इसके बाद उसके दोस्त उसे अपने साथ ले गए। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। दुकानदारों ने आनन-फानन में दुकानें बंद कर दी। देखते ही देखते पूरे चौराहे पर सन्नाटा पसर गया।