सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Questions raised over murder after chasing for 4 km in a cantonment city

दुस्साहस : छावनी बने शहर में चार किमी तक खदेड़कर हत्या से उठे सवाल, आसानी से भाग निकले कातिल

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Tue, 25 Feb 2025 12:47 PM IST
सार

सोमवार की देर शाम बीच शहर में दौड़ाकर गोली मारकर युवक की हत्या के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं। महाकुंभ के चलते शहर में भारी भीड़ है और जगह-जगह जाम की स्थिति है। हर तिराहे और चौराहे पर नाकेबंदी के साथ पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात है। बावजूद इसके करीब चार किलोमीटर तक पीछा करने के बाद स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और आसानी से फरार हो गए। 

विज्ञापन
Questions raised over murder after chasing for 4 km in a cantonment city
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ममफोर्डगंज में युवक की हत्या की वारदात को जिस दुस्साहसिक तरीके से अंजाम दिया गया, उससे कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि महाकुंभ के चलते छावनी बने शहर में आखिर किस तरह चार किमी तक खदेड़ने के बाद एक युवक को सरेआम गोली मारकर हमलावर भाग निकले। आखिरकार इस दौरान पुलिस कहां थी और कैसे हमलावर पकड़े नहीं जा सके।

Trending Videos

 

अब तक सामने आए घटनाक्रम के मुताबिक, मृतक शशांक सिंह को हमलावरों ने सिविल लाइंस में चाइनाटाउन से खदेड़ा था। इसके बाद वह लगभग 4 किलोमीटर तक बेखौफ होकर उसका पीछा करते रहे। फौव्वारा चौराहे के पास पहुंचने पर स्कॉर्पियो से पीछा कर उसे रोक लिया और फिर उसके ऊपर गोली बरसा दी

विज्ञापन
विज्ञापन


सवाल यह है कि आखिर कैसे हमलावर बेखौफ होकर असलहा लेकर घूमते रहे और पुलिस को इसकी जानकारी नहीं हो सकी। चाइना टाउन में झगड़े की सूचना के बाद भी आखिर क्यों इसमें शामिल लोगों को तत्काल पकड़ने की जहमत नहीं उठाई गई।

दो दोस्तों के बयान में विरोधाभास, हिरासत में लिए गए
 

उधर पुलिस के मुताबिक घटना के समय मृतक शशांक के साथ उसके दो दोस्त भी मौजूद थे। जब उनसे घटनाक्रम के बाबत पूछताछ की गई तो उनके बयान परस्पर विरोधी निकले। इसमें से एक ने कहा कि अचानक पटाखा दगने जैसी आवाज हुई। उधर दूसरे ने कहा कि शशांक को गोली मारी गई। हालांकि उसने हमलावर को नहीं देखा।

पुलिस का कहना है कि हर बिंदु, हर पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल की जा रही है। डीसीपी नगर अभिषेक भारती ने बताया कि फिलहाल घटना का कारण साफ नहीं है। हमलावर के तौर पर शुभम मिश्रा का नाम सामने आया है। मृतक और आरोपी के बीच किसी बात को लेकर पहले से विवाद चल रहा है । हालांकि बाद किस बात को लेकर है, यह स्पष्ट नहीं है। मृतक के दो दोस्त भी कुछ बता नहीं पा रहे हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है।

चौतरफा पुलिस घेरा, दौड़ाकर गोली मारी और भाग निकले

फौव्वारा चौराहे के समीप सरेआम सनसनीखेज वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था भी चुनौती दी है। वारदात स्थल के चारों तरफ करीब 200 मीटर दूरी पर इन दिनों पुलिस का पहरा है। कई चौकियां हैं। शाम को चौराहा गुलजार रहता है। ऐसे में स्कॉर्पियों सवार युवकों का हत्या कर भाग जाना पुलिस की तत्परता भी सवाल खड़़ा करता है।

चौराहे पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वह दुकान से सामान लेने जा रहा था। तभी गोली की आवाज सुनी। उसने देखा कि तेजी से एक काले रंग की स्कार्पियो निकली। वहीं एक युवक जमीन पर लहूलुहान पड़ा था। इसके बाद उसके दोस्त उसे अपने साथ ले गए। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। दुकानदारों ने आनन-फानन में दुकानें बंद कर दी। देखते ही देखते पूरे चौराहे पर सन्नाटा पसर गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed