{"_id":"69299855150bee2067097f79","slug":"student-body-found-on-railway-track-in-uttaran-murder-suspected-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Prayagraj : उतरांव में रेलवे ट्रैक पर मिला छात्र का था शव, हत्या की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Prayagraj : उतरांव में रेलवे ट्रैक पर मिला छात्र का था शव, हत्या की आशंका
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Fri, 28 Nov 2025 06:10 PM IST
सार
उतरांव क्षेत्र में मंगलवार को रेलवे ट्रैक पर मिले एक युवक के शव की पहचान कर ली गई है। वह हंडिया के महुआतर दुमदुमा गांव निवासी रूपम यादव (20) था।
विज्ञापन
हत्या (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उतरांव क्षेत्र में मंगलवार को रेलवे ट्रैक पर मिले एक युवक के शव की पहचान कर ली गई है। वह हंडिया के महुआतर दुमदुमा गांव निवासी रूपम यादव (20) था, जो कि तेलियरगंज स्थित एनआरआईपीटी में डिप्लोमा तृतीय सेमेस्टर का छात्र था। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Trending Videos
महुआतर दुमदुमा निवासी लालता प्रसाद यादव पुणे में नौकरी करते हैं, उनके पांच बच्चों में इकलौता रूपम यादव तेलियरगंज एमएनएनआईटी कॉलेज हॉस्टल के कमरा नंबर-17 में रहता था। बुधवार से उसकी परीक्षा थी, मंगलवार सुबह करीब सात बजे वह हॉस्टल से निकला। इसके बाद उसका पता नहीं चला। उसी दिन सुबह करीब 10 बजे उतरांव के जगतपुर क्रासिंग के पास रेलवे लाइन पर उसका क्षत विक्षत शव मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहचान नहीं होने पर पुलिस ने लावारिस में शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। बुधवार शाम कॉलेज प्रशासन से रूपम के लापता होने की जानकारी मिली। उसके परीक्षा में शामिल न होने पर कॉलेज से उसके घरवालों को फोन किया गया। परिजनों की इसकी जानकारी हुई तो वह परेशान हो उठे।
सोशल मीडिया से मिली जानकारी
परिजनों को रूपम की मौत को लेकर सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा वीडियो मिला। इसे देखने के बाद वह उतरांव थाने पहुंचे, जहां फोटो देखकर शव की पहचान की। बृहस्पतिवार को उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। रिपोर्ट में अत्यधिक रक्तस्राव से होने के कारण उसकी मौत की वजह बताई गई। उतरांव पुलिस के मुताबिक रूपम पैसेंजर ट्रेन से कटा था। रूपम की मौत से उसकी मां शिवकुमारी, बहन प्रियंका, सरिता, मोनी और सोनी की रो-रो कर हालत खराब है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।