{"_id":"5f12cc9a8ebc3e63841b80aa","slug":"teachers-of-colleges-will-become-professors-for-the-first-time79","type":"story","status":"publish","title_hn":"कॉलेजों के शिक्षक पहली बार बनेंगे प्रोफ़ेसर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कॉलेजों के शिक्षक पहली बार बनेंगे प्रोफ़ेसर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रयागराज
Published by: अमर उजाला लोकल ब्यूरो
Updated Sat, 18 Jul 2020 07:06 PM IST
विज्ञापन
teacher
- फोटो : Demo pic
विज्ञापन
इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) के संघटक कॉलेजों में तैनात शिक्षकों का पहली बार प्रोफेसर के पर प्रमोशन होगा। इसके लिए इविवि प्रशासन ने शिक्षकों से आवेदन मांगे हैं। शिक्षकों को ३१ जुलाई तक अपने कॉलेज के प्राचार्य के समक्ष आवेदन जमा करने हैं।
इस प्रक्रिया से महाविद्यालयों के १०० से अधिक शिक्षकों को फायदा होगा। कॉलेजों में अब तक प्रोफेसर का पद ही नहीं था। ऐसे में शिक्षक एसोसिएट प्रोफेसर के पद से ही रिटायर होते रहे हैं। लेकिन, अब इविवि की तरह संघटक महाविद्यालयों के शिक्षकों को भी प्रोफेसर बनने का मौका मिलेगा।
इविवि प्रशासन की ओर से संघटक महाविद्यालयों को भेजे गए संदेश में कहा गया है कि सभी फैकल्टी मेंबर्स जो यूजीसी रेगुलेशन २०१८ के तहत प्रोफेसर के पद पर प्रमोशन के लिए अर्हता रखते हैं, वे अपने आवेदन पत्र ३१ जुलाई तक संबंधित कॉलेज के प्राचार्य के समक्ष प्रस्तुत कर दें। साथ ही प्राचार्यों से कहा गया है कि वे प्रमोशन से संबंधित इस सूचना को सभी फैकल्टी मेंबर्स तक पहुंचा दें।
कॉलेजों में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर तीन वर्ष से अधिक समय से तैनात शिक्षक ही प्रोफेसर के पद पर प्रमोशन के लिए आवेदन कर सकेंगे। हालांकि इससे पहले उन्हें उसी प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा, जिसके तहत शिक्षक भर्ती होती है। एसोसिएट प्रोफेसर पद पर तैनात अर्ह शिक्षकों से आवेदन लिए जाने के बाद उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी।
इसके बाद आवेदनों की छंटनी होगी और फिर अर्ह शिक्षकों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसके लिए कॉलेज स्तर पर सेलेक्शन कमेटी होगी, जिसकी अध्यक्षता गवर्निंग बॉडी के चेयरमैन करेंगे। इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों के नाम पर गवर्निंग बॉडी की मुहर लगेगी और फिर चयनितों के नाम की सूची कुलपति के पास भेज दी जाएगी।
कुलपति की इस पर अंतिम मुहर लगाने के बाद प्रमोशन की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। डीन कॉलेज डेवलपमेंट प्रो. प्रशांत अग्रवाल का कहना है कि शिक्षकों को ३१ जुलाई तक आवेदन पत्र जमा करना है और इस बारे में प्राचार्यों को सूचना भेज दी गई है।
Trending Videos
इस प्रक्रिया से महाविद्यालयों के १०० से अधिक शिक्षकों को फायदा होगा। कॉलेजों में अब तक प्रोफेसर का पद ही नहीं था। ऐसे में शिक्षक एसोसिएट प्रोफेसर के पद से ही रिटायर होते रहे हैं। लेकिन, अब इविवि की तरह संघटक महाविद्यालयों के शिक्षकों को भी प्रोफेसर बनने का मौका मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इविवि प्रशासन की ओर से संघटक महाविद्यालयों को भेजे गए संदेश में कहा गया है कि सभी फैकल्टी मेंबर्स जो यूजीसी रेगुलेशन २०१८ के तहत प्रोफेसर के पद पर प्रमोशन के लिए अर्हता रखते हैं, वे अपने आवेदन पत्र ३१ जुलाई तक संबंधित कॉलेज के प्राचार्य के समक्ष प्रस्तुत कर दें। साथ ही प्राचार्यों से कहा गया है कि वे प्रमोशन से संबंधित इस सूचना को सभी फैकल्टी मेंबर्स तक पहुंचा दें।
कॉलेजों में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर तीन वर्ष से अधिक समय से तैनात शिक्षक ही प्रोफेसर के पद पर प्रमोशन के लिए आवेदन कर सकेंगे। हालांकि इससे पहले उन्हें उसी प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा, जिसके तहत शिक्षक भर्ती होती है। एसोसिएट प्रोफेसर पद पर तैनात अर्ह शिक्षकों से आवेदन लिए जाने के बाद उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी।
इसके बाद आवेदनों की छंटनी होगी और फिर अर्ह शिक्षकों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसके लिए कॉलेज स्तर पर सेलेक्शन कमेटी होगी, जिसकी अध्यक्षता गवर्निंग बॉडी के चेयरमैन करेंगे। इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों के नाम पर गवर्निंग बॉडी की मुहर लगेगी और फिर चयनितों के नाम की सूची कुलपति के पास भेज दी जाएगी।
कुलपति की इस पर अंतिम मुहर लगाने के बाद प्रमोशन की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। डीन कॉलेज डेवलपमेंट प्रो. प्रशांत अग्रवाल का कहना है कि शिक्षकों को ३१ जुलाई तक आवेदन पत्र जमा करना है और इस बारे में प्राचार्यों को सूचना भेज दी गई है।