{"_id":"6945abebdece62780d0b5467","slug":"the-accused-absconded-after-withdrawing-money-from-his-friends-account-naini-news-c-407-1-nan1009-9605-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Prayagraj News: दोस्त के खाते से रुपये निकलवाकर आरोपी फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Prayagraj News: दोस्त के खाते से रुपये निकलवाकर आरोपी फरार
संवाद न्यूज एजेंसी, प्रयागराज
Updated Sat, 20 Dec 2025 01:17 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
घूरपुर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव के रहने वाले दीपक कुमार बिंद को दानपुर चकिया के रहने वाले दोस्त ही ने फर्जी तरीके से फंसा दिया। आरोप है कि दोस्त अपने रिश्तेदार व सहयोगियों के साथ मिलकर दीपक के खाते में लाखों रुपये डलवाने के बाद सारा पैसा निकाल कर फरार हो गया। यह बात दीपक को पता नहीं चला कि धोखाधड़ी करके यह पैसा डलवाया गया था। पुलिस ने इस मामले में जब दीपक को पूछताछ के लिए उठाया तो सच सामने आ सका। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
दीपक के अनुसार मित्र हर्षित पटेल ने बताया कि जमीन का बयाना का पैसा खाते में आना है और हमारा खाता बंद है। तुम अगर अपने खाते में पैसा डलवा लो तुम्हें दो परसेंट देंगे। इस बात पर वह राजी हो गया। हर्षित अपने एक रिश्तेदार सोनू सिंह निवासी सुल्तानपुर के साथ मिलकर मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले प्रशांत गौड़ से फर्म के नाम से 10 नवंबर 2025 के दिन आठ लाख अस्सी हजार रुपया दीपक के खाते में डलवा दिया।
बीते 10 नवंबर की शाम को नैनी एटीएम से हर्षित व उसके सहयोगियों ने दो लाख 75 हजार रुपये निकाल लिया। 11 नवंबर को जसरा स्थित एचडीएफसी बैंक से 548 000 कैश निकलवा कर आरोपी हर्षित सहयोगियों के साथ फरार हो गया। कुछ दिन बाद इंदौर के रहने वाले प्रशांत गौड़ को जब अपने साथ धोखाधड़ी के बारे में पता चला तो वह परेशान हो गया। उसने इंदौर पुलिस के साथ-साथ साइबर क्राइम को इस बारे में जानकारी दी। इंदौर से प्रयागराज के घूरपुर थाने में इसकी जानकारी दी गई। घूरपुर पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल में जुट गई।
इस संबंध में थाना प्रभारी घूरपुर दिनेश सिंह ने बताया की 8 लाख 80 हजार रुपये जिस खाता में डाला गया था, खाता धारक दीपक को पूछताछ के लिए घर से उठाया गया। उससे पूछताछ की गई तो मामले का खुलासा हुआ। आरोपी दीपक नामक युवक के खाते में दानपुर चकिया घूरपुर का रहने वाला युवक अपने रिश्तेदार व सहयोगियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी की है। आरोपी के घर में पुलिस ने दबिश दी तो वह नहीं मिला। उनके घर वालों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।
Trending Videos
दीपक के अनुसार मित्र हर्षित पटेल ने बताया कि जमीन का बयाना का पैसा खाते में आना है और हमारा खाता बंद है। तुम अगर अपने खाते में पैसा डलवा लो तुम्हें दो परसेंट देंगे। इस बात पर वह राजी हो गया। हर्षित अपने एक रिश्तेदार सोनू सिंह निवासी सुल्तानपुर के साथ मिलकर मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले प्रशांत गौड़ से फर्म के नाम से 10 नवंबर 2025 के दिन आठ लाख अस्सी हजार रुपया दीपक के खाते में डलवा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीते 10 नवंबर की शाम को नैनी एटीएम से हर्षित व उसके सहयोगियों ने दो लाख 75 हजार रुपये निकाल लिया। 11 नवंबर को जसरा स्थित एचडीएफसी बैंक से 548 000 कैश निकलवा कर आरोपी हर्षित सहयोगियों के साथ फरार हो गया। कुछ दिन बाद इंदौर के रहने वाले प्रशांत गौड़ को जब अपने साथ धोखाधड़ी के बारे में पता चला तो वह परेशान हो गया। उसने इंदौर पुलिस के साथ-साथ साइबर क्राइम को इस बारे में जानकारी दी। इंदौर से प्रयागराज के घूरपुर थाने में इसकी जानकारी दी गई। घूरपुर पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल में जुट गई।
इस संबंध में थाना प्रभारी घूरपुर दिनेश सिंह ने बताया की 8 लाख 80 हजार रुपये जिस खाता में डाला गया था, खाता धारक दीपक को पूछताछ के लिए घर से उठाया गया। उससे पूछताछ की गई तो मामले का खुलासा हुआ। आरोपी दीपक नामक युवक के खाते में दानपुर चकिया घूरपुर का रहने वाला युवक अपने रिश्तेदार व सहयोगियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी की है। आरोपी के घर में पुलिस ने दबिश दी तो वह नहीं मिला। उनके घर वालों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।
