Prayagraj News : कानपुर के डिलीवरी बॉय का होटल में फंदे से लटका मिला शव, सात अगस्त से था लापता
कानपुर नगर के श्यामनगर पीएसी मोड़ निवासी प्रदीप वर्मा के बेटे अंकुर (26) का शव नगर कोतवाली के मानसरोवर स्थित एक होटल के कमरे में फंदे से लटका मिला। अंकुर डिलीवरी बॉय का काम करता था। सात अगस्त की रात लापता होने पर परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
विस्तार
कानपुर नगर के श्यामनगर पीएसी मोड़ निवासी प्रदीप वर्मा के बेटे अंकुर (26) का शव नगर कोतवाली के मानसरोवर स्थित एक होटल के कमरे में फंदे से लटका मिला। अंकुर डिलीवरी बॉय का काम करता था। सात अगस्त की रात लापता होने पर परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
शनिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे होटल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। कहा, एक युवक ने आठ अगस्त को दोपहर 1:45 बजे होटल में चेक-इन किया था और 24 घंटे बाद भी बाहर नहीं निकला। कई बार दरवाजा खटखटाने के बावजूद जवाब नहीं आया। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंकुर का शव फंदे से लटकता मिला।
अंकुर के मामा राजीव के अनुसार सात अगस्त की शाम करीब 6:30 बजे वह मां सुचिता से यह कहकर निकला था कि काम पर जा रहा है। रात 10:30 बजे मां ने फोन किया तो कहा कि 10 मिनट में आ रहा है पर लौटा नहीं। रात 11:30 बजे दोबारा फोन करने पर मोबाइल स्विच ऑफ मिला।
राजीव ने आशंका जताई है कि अंकुर के एक युवती से प्रेम संबंध थे और उसी से जुड़ी किसी वजह से उसने आत्महत्या कर ली। कोतवाली प्रभारी संजय राय ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। सूत्रों के अनुसार पोस्टमार्टम के समय युवक के बाएं हाथ की कलाई कटी थी। आशंका जताई जा रही है कि युवक आत्महत्या करने से पहले कलाई भी काटी थी।