सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Wait is over, date of Assistant Professor and APS exam announced

UPPSC :  इंतजार खत्म, असिस्टेंट प्रोफेसर व एपीएस परीक्षा की तिथि घोषित

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Sat, 31 Jan 2026 01:44 PM IST
विज्ञापन
सार

आखिर अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हुआ और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने भर्ती परीक्षाओं के कैलेंडर में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती प्रारंभिक परीक्षा-2025 एवं अपर सचिव सचिव (एपीएस) भर्ती-2023 के तृतीय चरण की परीक्षा तिथि घोषित कर दी।

Wait is over, date of Assistant Professor and APS exam announced
यूपीपीएससी। UPPSC - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आखिर अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हुआ और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने भर्ती परीक्षाओं के कैलेंडर में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती प्रारंभिक परीक्षा-2025 एवं अपर सचिव सचिव (एपीएस) भर्ती-2023 के तृतीय चरण की परीक्षा तिथि घोषित कर दी।

Trending Videos


राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 31 मई और एपीएस भर्ती-2023 के तृतीय चरण की परीक्षा सात जून को होगी। असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए पहली बार प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


इससे पहले केवल स्क्रीनिंग परीक्षा होती थी और स्क्रीनिंग में अभ्यर्थियों की छंटनी के बाद केवल इंटरव्यू में मिले अंकों के आधार पर चयन कर लिया जाता था जिसमें पक्षपात के आरोप लगते थे। अब मुख्य परीक्षा होने से योग्यता का निर्धारण बेहतर ढंग से हो सकेगा। साथ ही भर्ती में पारदर्शिता आएगी।

परीक्षाओं का कैलेंडर

परीक्षा का नाम - प्रस्तावित परीक्षा तिथि

समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (मुख्य) परीक्षा 2023 - दो फरवरी
कंप्यूटर सहायक (उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग) परीक्षा 2025 - छह फरवरी

स्थापत्य एवं नियोजन सहायक (मुख्य) परीक्षा 2024 - 24 फरवरी
स्टाफ नर्स यूनानी (पुरुष/महिला) (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 - 17 मार्च

सहायक अभियोजन अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2025 - 22 मार्च
सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) मुख्य परीक्षा-2025 - 29 मार्च से (चार दिन)

सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरुष/महिला शाखा) (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 (कंप्यूटर) - पांच अप्रैल|
उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) सेवा परीक्षा 2025 (प्रधानाचार्य) - नौ अप्रैल

सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरुष/महिला शाखा) मुख्य परीक्षा 2025 (वाणिज्य) - 22 अप्रैल
सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरुष/महिला शाखा) मुख्य प्रारंभिक परीक्षा 2025 (संस्कृत) - 23 अप्रैल

प्रवक्ता (पुरुष/महिला) राजकीय इंटर कॉलेज (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 -तीन मई
सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरुष/महिला शाखा) मुख्य परीक्षा 2025 (विज्ञान, गृह विज्ञान एवं कृषि/उद्यानकर्म) - 16 मई

सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरुष/महिला शाखा) मुख्य परीक्षा 2025 (हिंदी, गणित एवं अंग्रेजी) - 17 मई|
सहायक आचार्य, राजकीय महाविद्यालय परीक्षा 2025 - 31 मई

अपर निजी सचिव (तृतीय चरण) परीक्षा 2023 - सात जून
सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरुष/महिला शाखा) मुख्य परीक्षा 2025 (जीव विज्ञान, कला एवं उर्दू) - 13 जून

सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरुष/महिला शाखा) मुख्य परीक्षा 2025 (सामाजिक विज्ञान, शारीरिक शिक्षा एवं संगीत) - 14 जून|
स्टाफ नर्स यूनानी (पुरुष/महिला) (मुख्य) परीक्षा 2025 - 17 जून

सहायक अभियोजन अधिकारी मुख्य परीक्षा 2025 - 28 जून से (तीन दिन)
सहायक नगर नियोजक (विशेष चयन) प्रारंभिक परीक्षा 2025 - सात जुलाई

सहायक वन संरक्षक (एसीएफ)/ क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरओएफ) सेवा मुख्य परीक्षा 2025 - 14 जुलाई से (10 दिन)
सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरुष/महिला शाखा) मुख्य परीक्षा 2025 (कंप्यूटर) - 16 अगस्त

प्रवक्ता (पुरुष/महिला) राजकीय इंटर कॉलेज मुख्य परीक्षा 2025 - 30 अगस्त
उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) सेवा परीक्षा 2025 (व्याख्या आदि) - छह सितंबर|

शोध सहायक (अभियंत्रण) परीक्षा 2025 - आठ सितंबर
सहायक आचार्य, राजकीय महाविद्यालय मुख्य परीक्षा 2025 (वनस्पति विज्ञान एवं चित्रकला) - 15 सितंबर

सहायक आचार्य, राजकीय महाविद्यालय मुख्य परीक्षा 2025 (रसायन विज्ञान एवं शिक्षाशास्त्र) - 16 सितंबर
सहायक आचार्य, राजकीय महाविद्यालय मुख्य परीक्षा 2025 (अंग्रेजी एवं गृह विज्ञान) - 17 सितंबर

सहायक आचार्य, राजकीय महाविद्यालय मुख्य परीक्षा 2025 (हिंदी एवं गणित) - 18 सितंबर
सहायक आचार्य, राजकीय महाविद्यालय मुख्य परीक्षा 2025 (समाजशास्त्र एवं रक्षा अध्ययन/सैन्य विज्ञान) - 22 सितंबर

सहायक आचार्य, राजकीय महाविद्यालय मुख्य परीक्षा 2025 (जंतु विज्ञान एवं दर्शनशास्त्र) - 23 सितंबर
सहायक आचार्य, राजकीय महाविद्यालय मुख्य परीक्षा 2025 (अर्थशास्त्र एवं भूगोल) - 24 सितंबर

सहायक आचार्य, राजकीय महाविद्यालय मुख्य परीक्षा 2025 (इतिहास एवं शारीरिक शिक्षा) - 25 सितंबर
सहायक आचार्य, राजकीय महाविद्यालय (मुख्य) परीक्षा 2025 (भौतिक विज्ञान एवं राजनीति विज्ञान) - 28 सितंबर|

सहायक आचार्य, राजकीय महाविद्यालय (मुख्य) परीक्षा 2025 (संस्कृत, मनोविज्ञान एवं संगीत गायन) - 29 सितंबर
सहायक आचार्य, राजकीय महाविद्यालय (मुख्य) परीक्षा 2025 (वाणिज्य, कंप्यूटर एवं फारसी) - 30 सितंबर

सहायक आचार्य, राजकीय महाविद्यालय (मुख्य) परीक्षा 2025 (संगीत वादन सितार, संगीत वादन तबला, सांख्यिकी एवं उर्दू) - एक अक्तूबर
पशुचिकित्सा अधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा 2025 - तीन अक्तूबर

स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा 2025 - चार अक्तूबर
सहायक नगर नियोजक (विशेष चयन) मुख्य परीक्षा-2025 - छह अक्तूबर

होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी एवं चिकित्साधिकारी (होम्योपैथी निदेशालय) एवं चिकित्साधिकारी (होम्योपैथिक) (श्रम विभाग) स्क्रीनिंग परीक्षा 2025 - 24 अक्तूबर
दंत सर्जन स्क्रीनिंग परीक्षा 2025 - 25 अक्तूबर

विधीक्षण अधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा 2025 - 26 अक्तूबर
प्रवक्ता, राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय स्क्रीनिंग परीक्षा 2023 (प्रथम सत्र - शालाक्य तंत्र) - दो नवंबर

प्रवक्ता, राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय स्क्रीनिंग परीक्षा 2023 (द्वितीय सत्र - प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग) - दो नवंबर
प्रवक्ता, राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय स्क्रीनिंग परीक्षा 2023 (प्रथम सत्र - रोग निदान) - तीन नवंबर

प्रवक्ता, राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय स्क्रीनिंग परीक्षा 2023 (द्वितीय सत्र - अगद तंत्र एवं विधि आयुर्वेद) - तीन नवंबर
प्रवक्ता, राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय स्क्रीनिंग परीक्षा 2023 (प्रथम सत्र - रस शास्त्र एवं भैषज्य कल्पना) - चार नवंबर

प्रवक्ता, राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय स्क्रीनिंग परीक्षा 2023 (द्वितीय सत्र - द्रव्य गुण) - चार नवंबर
प्रवक्ता, राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय स्क्रीनिंग परीक्षा 2023 (प्रथम सत्र - संहिता संस्कृत एवं सिद्धांत) - पांच नवंबर

प्रवक्ता, राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय स्क्रीनिंग परीक्षा 2023 (द्वितीय सत्र - क्रिया शारीर) - पांच नवंबर
प्रवक्ता, राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय स्क्रीनिंग परीक्षा 2023 (प्रथम सत्र - स्वास्थवृत्त) - छह नवंबर

प्रवक्ता, राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय स्क्रीनिंग परीक्षा 2023 (द्वितीय सत्र - रचना शारीर) - छह नवंबर

सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) मुख्य परीक्षा 2026 - छह दिसंबर

औषधि निरीक्षक स्क्रीनिंग परीक्षा 2025 - 16 दिसंबर
सहायक वास्तुविद (लोक निर्माण विभाग) स्क्रीनिंग परीक्षा 2024 - 17 दिसंबर

चिकित्साधिकारी (आयुर्वेद, सामुदायिक स्वास्थ्य (आयुर्वेदिक एवं यूनानी) एवं यूनानी) स्क्रीनिंग परीक्षा 2025 - 18 दिसंबर

कैलेंडर में पीसीएस छोड़ कोई भी नई भर्ती शामिल नहीं

आयोग के कैलेंडर में शामिल 57 परीक्षाओं में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2026 को छोड़कर कोई भी नहीं भर्ती परीक्षा शामिल नहीं है। बाकी सभी परीक्षाओं से जुड़ी भर्तियों के विज्ञापन वर्ष 2023, 2024 व 2025 में जारी किए जा चुके हैं। दो महत्वपूर्ण भर्तियों समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) भर्ती और पीसीएस जे भर्ती को भी कैलेंडर में जगह नहीं मिली है। इससे पूर्व आरओ/एआरओ भर्ती का विज्ञापन वर्ष 2023 और पीसीएस जे भर्ती का विज्ञापन वर्ष 2022 में जारी किया गया था।

वर्ष 2026 में आरक्षित तिथियां

21 और 22 फरवरी, 14 और 15 मार्च, पांच जुलाई, 11 और 12 जुलाई, 25 और 26 जुलाई, आठ और नौ अगस्त, 19 और 20 सितंबर, 26 और 27 सितंबर, 10 और 11 अक्तूबर, 17 और 18 अक्तूबर, 31 अक्तूबर, एक नवंबर, 29 नवंबर, 19 और 20 दिसंबर।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed