{"_id":"678f5a8a0e6a88af6401cfac","slug":"water-inspection-in-mahakumbh-from-ats-presence-of-adg-nilabja-2025-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahakumbh : एटीएस ने कुंभ मेले में जल का किया परीक्षण, एडीजी नीलाब्जा चौधरी के निर्देशन में की गई कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahakumbh : एटीएस ने कुंभ मेले में जल का किया परीक्षण, एडीजी नीलाब्जा चौधरी के निर्देशन में की गई कार्रवाई
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Tue, 21 Jan 2025 01:59 PM IST
विज्ञापन
सार
महाकुंभ नगर क्षेत्र में विशेष सतर्कता के तहत अपर पुलिस महानिदेशक एटीएस नीलाब्जा चौधरी के निर्देशन में जल का परीक्षण किया गया। इस दौरान संगम क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से गंगा और यमुना के जल की स्थिति आंकी गई। एटीएस के अधिकारी डॉ. भीम कुमार गौतम ने बताया कि समय-समय पर संगम क्षेत्र से जल लेकर टीम परीक्षण कर रही है।

प्रयागराज
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
महाकुंभ नगर क्षेत्र में विशेष सतर्कता के तहत अपर पुलिस महानिदेशक एटीएस नीलाब्जा चौधरी के निर्देशन में जल का परीक्षण किया गया। इस दौरान संगम क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से गंगा और यमुना के जल की स्थिति आंकी गई।
विज्ञापन

Trending Videos
एटीएस के अधिकारी डॉ. भीम कुमार गौतम ने बताया कि समय-समय पर संगम क्षेत्र से जल लेकर टीम परीक्षण कर रही है। पूरे मेला क्षेत्र में स्पॉट की तीन टीमें, 10 लोगों की टीम ड्रोन और स्काई लाइट आदि से निगरानी कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मेला क्षेत्र में चार रॉकेट बोट, दो जेटी और पांच बोट ड्राइवर नियुक्त किए गए हैं। साथ ही एटीएस अपनी सहयोगी एजेंसियों के साथ निरंतर समन्वय बनाए हुए है। जिससे किसी भी आपात स्थिति में उसका मुकाबला किया जा सके
आप भी जानें एटीएस कैसे करती है काम
एटीएस का पूरा नाम आतंकवाद निरोधक दस्ता है। यह पुलिस बल की एक विशेष शाखा है जो देश में आतंकवादी गतिविधियों को रोकती है। एटीएस के अधिकारी हर परिस्थिति में आतंकवादी हमलों का मुकाबला करने में माहिर होते हैं। यह विशेष टीम भारत सरकार की खुफिया एजेंसियों रॉ और आईबी के साथ समन्वय में काम करती है।