{"_id":"6945a6e0dece62780d0b5462","slug":"lekhpals-stage-protest-demanding-withdrawal-of-suspension-threaten-work-boycott-ambedkar-nagar-news-c-91-1-brp1007-147332-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: निलंबन वापस लेने के लिए लेखपालों ने किया प्रदर्शन, कार्य बहिष्कार की चेतावनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: निलंबन वापस लेने के लिए लेखपालों ने किया प्रदर्शन, कार्य बहिष्कार की चेतावनी
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Sat, 20 Dec 2025 12:56 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जलालपुर (अंबेडकरनगर)। जलालपुर तहसील क्षेत्र के ताहापुर हल्के के लेखपाल संतराज गौड़ का निलंबन वापस लेने के लिए संगठन ने तहसील प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को तहसील अध्यक्ष जयकरन पाल के नेतृत्व में लेखपालों ने धरना प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी राहुल गुप्ता को ज्ञापन सौंपकर निलंबन आदेश वापस लेने की मांग की।
अध्यक्ष ने बताया कि लेखपाल संतराज गौड़ को बिना किसी ठोस साक्ष्य और गलत आरोपों के आधार पर निलंबित किया गया है, जबकि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जानी चाहिए थी। बीते लगभग 40 दिनों से चुनाव आयोग के निर्देशानुसार एसआईआर कार्य प्राथमिकता पर किया जा रहा है, जिसके कारण काश्तकारों के नाम शुद्धिकरण से संबंधित रिपोर्ट में विलंब हुआ। लेखपाल संघ ने चेतावनी दी है कि यदि दो दिवस के भीतर संतराज गौड़ का निलंबन आदेश वापस नहीं लिया गया तो 19 दिसंबर से तहसील के सभी लेखपाल संपूर्ण कार्य बहिष्कार करने के लिए बाध्य होंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी तहसील व जिला प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष बृजेश वर्मा, अमित यादव, चित्रसेन सिंह, मोहम्मद राशिद अख्तर, अरविंद कुमार, राम पुजारी, विवेक यादव सहित बड़ी संख्या में लेखपाल उपस्थित रहे। एसडीएम राहुल गुप्ता ने बताया कि राजस्व निरीक्षक की प्राथमिक जांच के आधार पर निलंबन की कार्रवाई की गई थी। इस मामले में पूरी जांच जलालपुर नायब तहसीलदार हरिराम को दी गई है। जांच के दौरान लेखपाल अपना साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते हैं, जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
अध्यक्ष ने बताया कि लेखपाल संतराज गौड़ को बिना किसी ठोस साक्ष्य और गलत आरोपों के आधार पर निलंबित किया गया है, जबकि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जानी चाहिए थी। बीते लगभग 40 दिनों से चुनाव आयोग के निर्देशानुसार एसआईआर कार्य प्राथमिकता पर किया जा रहा है, जिसके कारण काश्तकारों के नाम शुद्धिकरण से संबंधित रिपोर्ट में विलंब हुआ। लेखपाल संघ ने चेतावनी दी है कि यदि दो दिवस के भीतर संतराज गौड़ का निलंबन आदेश वापस नहीं लिया गया तो 19 दिसंबर से तहसील के सभी लेखपाल संपूर्ण कार्य बहिष्कार करने के लिए बाध्य होंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी तहसील व जिला प्रशासन की होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष बृजेश वर्मा, अमित यादव, चित्रसेन सिंह, मोहम्मद राशिद अख्तर, अरविंद कुमार, राम पुजारी, विवेक यादव सहित बड़ी संख्या में लेखपाल उपस्थित रहे। एसडीएम राहुल गुप्ता ने बताया कि राजस्व निरीक्षक की प्राथमिक जांच के आधार पर निलंबन की कार्रवाई की गई थी। इस मामले में पूरी जांच जलालपुर नायब तहसीलदार हरिराम को दी गई है। जांच के दौरान लेखपाल अपना साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते हैं, जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
