{"_id":"69458c5e544a3080250ec76c","slug":"sajans-family-was-devastated-in-an-accident-on-the-expressway-ambedkar-nagar-news-c-91-1-brp1007-147382-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में उजड़ गया साजन का परिवार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में उजड़ गया साजन का परिवार
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Fri, 19 Dec 2025 11:03 PM IST
विज्ञापन
राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर पोस्टमार्टम हाउस के बाहर मौजूद मृतक के परिजन।
विज्ञापन
जलालपुर (अंबेडकरनगर)। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में आजमगढ़ के पवई क्षेत्र के अहिलासपुर निवासी साजन का पूरा परिवार उजड़ गया है।
मालीपुर के रुदौली स्थित सोनी के मायके से लेकर ससुराल तक शोक की लहर दौड़ गई है। रीता देवी, जो अपनी मां की मौत के सदमे से उभर नहीं पाईं थीं, अब उनकी बेटी सोनी और नातिन की दर्दनाक मौत ने उन्हें कभी न भरने वाला जख्म दे दिया है। रीता देवी ने करीब पांच साल पहले अपनी पुत्री सोनी का विवाह साजन से किया था। परिवार को बेहतर जीवन देने के लिए साजन बेंगलुरु में रहकर एक निजी कंपनी में नौकरी कर रहे हैं। शादी के करीब ढाई साल बाद उनके घर पर पुत्री सोनाक्षी का जन्म हुआ तो, पूरा परिवार खुशी से झूम उठा था। मासूम सोनाक्षी जो सबकी दुलारी थी, अभी ठीक से बोलना भी नहीं शुरू कर पाई थी, उसे भी इस हादसे ने निगल लिया। साजन को फोन पर घटना की जानकारी मिली तो उनके होश ही उड़ गए।
शाम को ही वह आजमगढ़ आने के लिए रवाना हो चुके हैं। हादसे के समय घटनास्थल पर मौजूद मां रीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। रीता की बहनें भी इस हादसे से सदमे में हैं।
Trending Videos
मालीपुर के रुदौली स्थित सोनी के मायके से लेकर ससुराल तक शोक की लहर दौड़ गई है। रीता देवी, जो अपनी मां की मौत के सदमे से उभर नहीं पाईं थीं, अब उनकी बेटी सोनी और नातिन की दर्दनाक मौत ने उन्हें कभी न भरने वाला जख्म दे दिया है। रीता देवी ने करीब पांच साल पहले अपनी पुत्री सोनी का विवाह साजन से किया था। परिवार को बेहतर जीवन देने के लिए साजन बेंगलुरु में रहकर एक निजी कंपनी में नौकरी कर रहे हैं। शादी के करीब ढाई साल बाद उनके घर पर पुत्री सोनाक्षी का जन्म हुआ तो, पूरा परिवार खुशी से झूम उठा था। मासूम सोनाक्षी जो सबकी दुलारी थी, अभी ठीक से बोलना भी नहीं शुरू कर पाई थी, उसे भी इस हादसे ने निगल लिया। साजन को फोन पर घटना की जानकारी मिली तो उनके होश ही उड़ गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
शाम को ही वह आजमगढ़ आने के लिए रवाना हो चुके हैं। हादसे के समय घटनास्थल पर मौजूद मां रीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। रीता की बहनें भी इस हादसे से सदमे में हैं।
