{"_id":"69483d26f2cd7d1fdd002262","slug":"newborn-dies-after-delivery-family-members-create-ruckus-alleging-negligence-ambedkar-nagar-news-c-91-1-ame1023-147453-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: प्रसव के बाद नवजात की मौत, लापरवाही का आरोप लगा परिजनों ने किया हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: प्रसव के बाद नवजात की मौत, लापरवाही का आरोप लगा परिजनों ने किया हंगामा
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Mon, 22 Dec 2025 12:02 AM IST
विज्ञापन
जलालपुर में नवजात की मौत के बाद अस्पताल में लगी भीड़।
विज्ञापन
जलालपुर (अंबेडकरनगर)। कस्बे के विकास कॉलोनी के निकट स्थित आयुष हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी अस्पताल में प्रसव के कुछ घंटे बाद नवजात की मौत हो जाने से अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मामले की जानकारी मिलने पर मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) ने जांच के आदेश दिए हैं।
आजमगढ़ जिले के चत्तूरपुर निवासी शिवशंकर ने बताया कि उनकी बेटी संगीता का विवाह आलापुर क्षेत्र के सेहरामऊ निवासी रवींद्र से हुआ है। गर्भावस्था के चलते संगीता मायके में रह रही थी। शनिवार सुबह प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे जलालपुर स्थित आयुष हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी अस्पताल ले गए, जहां सुबह करीब आठ बजे ऑपरेशन से बच्ची का जन्म हुआ। शिवशंकर के अनुसार रात करीब 11 बजे नवजात की हालत अचानक बिगड़ने लगी। उन्होंने आरोप लगाया कि बार-बार बुलाने के बावजूद अस्पताल के कर्मचारी समय से नहीं पहुंचे। काफी देर बाद जब चिकित्सकीय सहायता मिली, तब तक देर हो चुकी थी और रात करीब 1:30 बजे नवजात की मौत हो गई।
घटना से आक्रोशित परिजनों ने रविवार सुबह अस्पताल परिसर में हंगामा किया। इस दौरान एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें प्रसूता के पिता कर्मचारियों पर समय से न पहुंचने का आरोप लगा रहे हैं। परिजनों ने अस्पताल संचालिका पर दबाव बनाकर कागजात पर हस्ताक्षर कराने का भी आरोप लगाया है। सूचना पर अस्पताल संचालिका डॉ. पुष्पा वर्मा मौके पर पहुंचीं। काफी देर तक बातचीत के बाद परिजन शांत हुए और नवजात का अंतिम संस्कार करने के लिए शव लेकर चले गए। फिलहाल प्रसूता का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
लापरवाही के आरोप निराधार : संचालिका
अस्पताल संचालिका डॉ. पुष्पा वर्मा ने लापरवाही के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने बताया कि प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ थे। रात में दूध पिलाने के बाद नवजात सो गई थी और सुबह उसकी मौत हुई। कर्मचारियों के न पहुंचने का आरोप गलत है। पूरी गतिविधि अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड है।
तीन सदस्यीय टीम करेगी जांच
आयुष हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी अस्पताल में नवजात की हुई माैत के मामले में जलालपुर सीएचसी अधीक्षक को तीन सदस्यीय जांच टीम गठित करने के निर्देश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
— डॉ. संजय कुमार शैवाल, सीएमओ
Trending Videos
आजमगढ़ जिले के चत्तूरपुर निवासी शिवशंकर ने बताया कि उनकी बेटी संगीता का विवाह आलापुर क्षेत्र के सेहरामऊ निवासी रवींद्र से हुआ है। गर्भावस्था के चलते संगीता मायके में रह रही थी। शनिवार सुबह प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे जलालपुर स्थित आयुष हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी अस्पताल ले गए, जहां सुबह करीब आठ बजे ऑपरेशन से बच्ची का जन्म हुआ। शिवशंकर के अनुसार रात करीब 11 बजे नवजात की हालत अचानक बिगड़ने लगी। उन्होंने आरोप लगाया कि बार-बार बुलाने के बावजूद अस्पताल के कर्मचारी समय से नहीं पहुंचे। काफी देर बाद जब चिकित्सकीय सहायता मिली, तब तक देर हो चुकी थी और रात करीब 1:30 बजे नवजात की मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना से आक्रोशित परिजनों ने रविवार सुबह अस्पताल परिसर में हंगामा किया। इस दौरान एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें प्रसूता के पिता कर्मचारियों पर समय से न पहुंचने का आरोप लगा रहे हैं। परिजनों ने अस्पताल संचालिका पर दबाव बनाकर कागजात पर हस्ताक्षर कराने का भी आरोप लगाया है। सूचना पर अस्पताल संचालिका डॉ. पुष्पा वर्मा मौके पर पहुंचीं। काफी देर तक बातचीत के बाद परिजन शांत हुए और नवजात का अंतिम संस्कार करने के लिए शव लेकर चले गए। फिलहाल प्रसूता का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
लापरवाही के आरोप निराधार : संचालिका
अस्पताल संचालिका डॉ. पुष्पा वर्मा ने लापरवाही के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने बताया कि प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ थे। रात में दूध पिलाने के बाद नवजात सो गई थी और सुबह उसकी मौत हुई। कर्मचारियों के न पहुंचने का आरोप गलत है। पूरी गतिविधि अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड है।
तीन सदस्यीय टीम करेगी जांच
आयुष हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी अस्पताल में नवजात की हुई माैत के मामले में जलालपुर सीएचसी अधीक्षक को तीन सदस्यीय जांच टीम गठित करने के निर्देश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
— डॉ. संजय कुमार शैवाल, सीएमओ
