{"_id":"697a41817621b541040f13eb","slug":"prohibition-on-giving-room-without-aadhar-card-police-strict-ambedkar-nagar-news-c-91-1-brp1007-149600-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: बिना आधार कार्ड कमरा देने पर रोक, पुलिस सख्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: बिना आधार कार्ड कमरा देने पर रोक, पुलिस सख्त
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Wed, 28 Jan 2026 10:34 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। दरगाह हुजूर सैयद मखदूम अशरफ किछौछा के आसपास के क्षेत्रों में बिना पहचान पत्र के कमरे देने पर पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। सुरक्षा की दृष्टि से एसपी अभिजीत आर शंकर ने बसखारी पुलिस को सभी होटलों, गेस्ट हाउसों और मकानों में ठहरे लोगों के सत्यापन के निर्देश दिए हैं।
किछौछा दरगाह पर देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जियारत और इलाज के लिए आते हैं। स्थानीय मकान मालिक और गेस्ट हाउस संचालक चंद रुपयों के लालच में अक्सर बिना आधार कार्ड या किसी पहचान पत्र के लोगों को कमरे दे देते हैं। इस लापरवाही के कारण कई बार घर से भागे युवक-युवतियां और संदिग्ध अपराधी यहां शरण ले लेते हैं। अमर उजाला ने 20 जनवरी के अंक में गेस्ट हाउस बने अपराधियों की शरण स्थली शीर्षक से इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। मामले का संज्ञान लेते हुए डीएम अनुपम शुक्ला और एसपी अभिजीत आर शंकर ने कार्रवाई के आदेश दिए। जांच में सामने आया कि स्थानीय निवासियों ने अपने घरों में छोटे-छोटे कमरे बनाकर श्रद्धालुओं को किराये पर दे रखे हैं।
Trending Videos
किछौछा दरगाह पर देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जियारत और इलाज के लिए आते हैं। स्थानीय मकान मालिक और गेस्ट हाउस संचालक चंद रुपयों के लालच में अक्सर बिना आधार कार्ड या किसी पहचान पत्र के लोगों को कमरे दे देते हैं। इस लापरवाही के कारण कई बार घर से भागे युवक-युवतियां और संदिग्ध अपराधी यहां शरण ले लेते हैं। अमर उजाला ने 20 जनवरी के अंक में गेस्ट हाउस बने अपराधियों की शरण स्थली शीर्षक से इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। मामले का संज्ञान लेते हुए डीएम अनुपम शुक्ला और एसपी अभिजीत आर शंकर ने कार्रवाई के आदेश दिए। जांच में सामने आया कि स्थानीय निवासियों ने अपने घरों में छोटे-छोटे कमरे बनाकर श्रद्धालुओं को किराये पर दे रखे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
