सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ambedkar Nagar News ›   Safe house built for CM in district hospital

जिला अस्पताल में सीएम के लिए बना सेफ हाउस

Lucknow Bureau लखनऊ ब्यूरो
Updated Fri, 22 Oct 2021 11:12 PM IST
विज्ञापन
Safe house built for CM in district hospital
अंबेडकरनगर में योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर जिला अस्पताल में बनाए गए सेफ हाउस का जायजा लेते सीए - फोटो : AMBEDKAR NAGAR
अंबेडकरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को देखते हुए जिला अस्पताल में चार प्राइवेट रूम आरक्षित कर दिए गए हैं। इसके साथ ही जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में विशेष सेफ हाउस तैयार किया गया है। सेफ हाउस के साथ ही जिला अस्पताल में चिकित्सकों की अलग से टीम गठित कर दी गई है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल के लिए भी चिकित्सकों की एक टीम एंबुलेंस के साथ तैयार की गई है। इन सबके साथ साथ जिला अस्पताल के सभी चिकित्सक व कर्मचारियों को मुख्यमंत्री का दौरा पूरा होने तक चिकित्सालय न छोड़ने का निर्देश जारी किया गया है।
विज्ञापन
loader
Trending Videos

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारियां एक दिन पहले मुकम्मल कर लीं। सीएमएस डॉ. ओमप्रकाश ने कार्यक्रम स्थल पर एंबुलेंस के साथ टीम लीडर के तौर पर डॉ. विजयबहादुर, एनेस्थेटिस्ट, सर्जन डॉ. संजय खरवार, वरिष्ठ सर्जन डॉ. विजय तिवारी, फिजीशियन डॉ. सुभाष कुमार, एलटी सुनील कुमार, फार्मासिस्ट मारुतनाथ तिवारी, स्टाफ नर्स पुरुष कृष्णा चौरसिया, वार्ड ब्वॉय रईस अहमद के साथ ही वाहन चालक रोहित की ड्यूटी लगा दी है। इन सभी को सुबह 8 बजे कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होने को कहा गया है। सीएमएस ने इसके साथ ही मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए शनिवार को सभी चिकित्सकों व कर्मचारियों के लिए बिना अनुमति चिकित्सालय न छोड़ने का निर्देश जारी कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

स्वास्थ्य विभाग ने इसके साथ ही विशेष परिस्थिति से निपटने के लिए जिला अस्पताल में चार प्राइवेट कक्ष आरक्षित कर दिए हैं। इसके साथ ही सीएम के लिए ब्लड बैंक में विशेष सेफ हाउस को तैयार किया गया है। इसके लिए टीम लीडर डॉ. संतोष तिवारी के अलावा डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. विजय कुमार गौतम, डॉ. जी अंसारी, अखिलेशमणि त्रिपाठी, गोपालप्रसाद चौधरी, अमिता शर्मा व जमील अहमद की ड्यूटी लगाई गई है। सभी चिकित्सकों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपनी आरटीपीसीआर जांच कराने के साथ ही उसकी रिपोर्ट अपने पास अवश्य रखें। इस बीच जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं का सीएमओ डॉ. श्रीकांत शर्मा व सीएमएस डॉ. ओमप्रकाश के अलावा अपर सीएमओ डॉ. आशुतोष सिंह ने जायजा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed