UP News: सस्ता सोना दिलाने के नाम पर ठगी, दो सिपाहियों समेत तीन गिरफ्तार; एसपी ने गिराई गाज... किया निलंबित
अंबेडकरनगर में सोना सस्ते में दिलाने के नाम पर दो लाख की ठगी हुई। मामले में दो सिपाहियों समेत तीन को गिरफ्तार किया गया है। मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी ने तत्काल गिरफ्तारी कराकर सिपाहियों को निलंबित कर दिया।
विस्तार
यूपी के अंबेडकरनगर में सस्ता सोना दिलाने के नाम पर युवक से दो लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। मामले में डायल 112 में तैनात गाजीपुर के दो सिपाहियों सहित तीन को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। एफआईआर दर्ज कर सिपाहियों के निलंबन की कार्रवाई भी की गई।
मामला राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के देवचंदपुर गांव का है। मूल रूप से गोरखपुर निवासी शिवम मिश्रा ने बताया कि फोन से उनका संपर्क देवचंदपुर गांव के वीरेंद्र वर्मा व प्रमोद सिंह से हुआ। उन्होंने सस्ता सोना दिलाने के नाम पर झांसे में लिया। 50 ग्राम सोना दो लाख रुपये में देने का सौदा तय किया। 13 जनवरी को देवरिया बाजार में रुपये लेकर बुलाया।
दो लाख रुपये लेकर नकली नोट थमा दिए
बताया कि तय समय पर वह दो लाख रुपये लेकर प्रमोद और वीरेंद्र से मिलने पहुंचे। दोनों ने दो लाख रुपये लेकर एक बैग उन्हें थमा दिया, इसके बाद वहां से चले गए। कुछ देर बाद जब बैग खोला तो अंदर सोने के स्थान पर नकली नोट निकले। इस पर उन्होंने इसकी सूचना डायल 112 पर फोन करके पुलिस को दी।
शिवम ने बताया कि सूचना पर डायल 112 में तैनात सिपाही आदर्श यादव और अनिल यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने नकली नोट की तस्करी करने का डर दिखाकर उसे जेल भेजने की धमकी दी। इसके बाद वहां से भगा दिया।
जांच में दोनों सिपाही दोषी पाए गए
यहां से वापस गोरखपुर जाकर शिवम ने घटना की जानकारी पुलिस विभाग में तैनात अपने एक रिश्तेदार को दी। रिश्तेदार ने उनका हौंसला बढ़ाया। इसके बाद शिवम के साथ 23 जनवरी को राजेसुल्तानपुर पहुंचकर धोखाधड़ी की तहरीर दी। इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई। पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने मामले की जांच कराई। इसमें दोनों सिपाही दोषी पाए गए।
एसपी ने दोनों सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया। सिपाहियों सहित जालसाज प्रमोद सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। घटना में संलिप्त वीरेंद्र वर्मा व अन्य लोगों को पुलिस तलाश कर रही है। एसपी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि दो सिपाहियों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
