{"_id":"697d04bf91cb88a5f60ce7fa","slug":"farmers-expressed-anger-over-negligence-amethi-news-c-96-1-ame1008-157734-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: किसानों ने लापरवाही पर जताया आक्रोश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: किसानों ने लापरवाही पर जताया आक्रोश
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sat, 31 Jan 2026 12:51 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी सिटी। ब्लॉक अमेठी की ग्राम पंचायत ताला स्थित खेल मैदान में शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर भारतीय किसान यूनियन भानु गुट की महापंचायत हुई। कार्यकर्ताओं ने 19 जनवरी को जिलाधिकारी को सौंपे गए 10 सूत्री ज्ञापन के निस्तारण में प्रशासन की लापरवाही पर रोष व्यक्त किया। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार अमेठी को मांगपत्र सौंपा।
पूर्व सूचना के बाद भी प्रशासन की अनदेखी पर कार्यकर्ता भड़क गए। इससे नाराज कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को एक घंटे का अल्टीमेटम देते हुए सक्षम अधिकारियों को पंचायत स्थल पर भेजने की मांग की। मांग पूरी न होने पर कार्यकर्ताओं ने तहसील या जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च करने की चेतावनी दी। इसके बाद पुलिस व अधिकारी पहुंचे। नायब तहसीलदार भी पहुंचे और किसानों की समस्याएं सुनीं।
उन्होंने किसानों को 15 दिनों के भीतर सभी समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। जिला प्रभारी अजय मिश्रा उर्फ विलसन बाबा ने कहा कि ग्राम पंचायत लोहरता सहित कई ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों में की गई धांधली की जांच नहीं हो पाई। इस दौरान जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्र, राघवेंद्र कुमार मिश्र, अशोक तिवारी, सुनीता, पवन, शमशाद, जुनैद आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
पूर्व सूचना के बाद भी प्रशासन की अनदेखी पर कार्यकर्ता भड़क गए। इससे नाराज कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को एक घंटे का अल्टीमेटम देते हुए सक्षम अधिकारियों को पंचायत स्थल पर भेजने की मांग की। मांग पूरी न होने पर कार्यकर्ताओं ने तहसील या जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च करने की चेतावनी दी। इसके बाद पुलिस व अधिकारी पहुंचे। नायब तहसीलदार भी पहुंचे और किसानों की समस्याएं सुनीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने किसानों को 15 दिनों के भीतर सभी समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। जिला प्रभारी अजय मिश्रा उर्फ विलसन बाबा ने कहा कि ग्राम पंचायत लोहरता सहित कई ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों में की गई धांधली की जांच नहीं हो पाई। इस दौरान जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्र, राघवेंद्र कुमार मिश्र, अशोक तिवारी, सुनीता, पवन, शमशाद, जुनैद आदि मौजूद रहे।
