{"_id":"697d0455a713bf058b06631a","slug":"practical-exams-conducted-under-cctv-surveillance-amethi-news-c-96-1-ame1002-157708-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: सीसीटीवी की निगरानी में हुईं प्रयोगात्मक परीक्षाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: सीसीटीवी की निगरानी में हुईं प्रयोगात्मक परीक्षाएं
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sat, 31 Jan 2026 12:49 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी सिटी। 36 इंटर कॉलेजों में शुक्रवार को इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं आयोजित की गईं। 3,316 परीक्षार्थियों में से 3,077 ने इन परीक्षाओं में भाग लिया। सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की गई।
यूपी बोर्ड कार्यालय से नामित परीक्षकों ने केंद्रों पर पहुंचकर छात्र-छात्राओं की लिखित व प्रयोगात्मक परीक्षाएं संपन्न कराईं और उनका मूल्यांकन किया। मूल्यांकन के बाद परीक्षार्थियों के प्राप्तांक पोर्टल पर अपलोड किए गए। परीक्षा की निगरानी के लिए मॉनीटरिंग सेल, सचल दल और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे।
कंट्रोल रूम प्रभारी रामकुमार यादव ने बताया कि भौतिक विज्ञान में 819 में से 812, रसायन विज्ञान में 980 में से 972, जीव विज्ञान में 764 में से 741, भूगोल में 198 में से 196, गृह विज्ञान में 229 में से 210, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन में 62 में से 50, शार्टहैंड टाइपिंग में 22 में से 22 और व्यावसायिक टंकण में 62 में से 58 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। 59 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षा बोर्ड के निर्देशों के अनुसार पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित की गईं। परीक्षा समाप्त होते ही मोबाइल एप के माध्यम से अंकों को अपलोड करने की प्रक्रिया पूरी की गई और किसी भी प्रकार की अनियमितता की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई।
Trending Videos
यूपी बोर्ड कार्यालय से नामित परीक्षकों ने केंद्रों पर पहुंचकर छात्र-छात्राओं की लिखित व प्रयोगात्मक परीक्षाएं संपन्न कराईं और उनका मूल्यांकन किया। मूल्यांकन के बाद परीक्षार्थियों के प्राप्तांक पोर्टल पर अपलोड किए गए। परीक्षा की निगरानी के लिए मॉनीटरिंग सेल, सचल दल और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कंट्रोल रूम प्रभारी रामकुमार यादव ने बताया कि भौतिक विज्ञान में 819 में से 812, रसायन विज्ञान में 980 में से 972, जीव विज्ञान में 764 में से 741, भूगोल में 198 में से 196, गृह विज्ञान में 229 में से 210, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन में 62 में से 50, शार्टहैंड टाइपिंग में 22 में से 22 और व्यावसायिक टंकण में 62 में से 58 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। 59 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षा बोर्ड के निर्देशों के अनुसार पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित की गईं। परीक्षा समाप्त होते ही मोबाइल एप के माध्यम से अंकों को अपलोड करने की प्रक्रिया पूरी की गई और किसी भी प्रकार की अनियमितता की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई।
