{"_id":"61461e948ebc3ebeb708dd45","slug":"woman-dies-after-wall-collapse-amethi-news-lko5961209128","type":"story","status":"publish","title_hn":"दीवार गिरने से महिला की जान गई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दीवार गिरने से महिला की जान गई
विज्ञापन

15 : अमेठी : गोपालपुर गांव में महिला की मौत की सूचना के बाद गांव पहुंचे तहसीलदार। -संवाद
- फोटो : AMETHI
अमेठी। कोतवाली क्षेत्र के गांव गोपालपुर में शनिवार सुबह अचानक दीवार ढहने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। परिवारीजन महिला को जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। सूचना पर राजस्व विभाग टीम के साथ तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।
गोपालपुर मजरे महमूदपुर गांव निवासी देवी प्रसाद शुक्ल का मकान शनिवार सुबह आंशिक रूप से भरभरा कर ढह गया। घटना में देवी प्रसाद की पत्नी कृष्णा देवी (55) दीवाल के मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गईं।
आनन-फानन में परिवारीजनों की मदद से उन्हें गंभीर हालत में सीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिवारीजनों के अनुसार घर के एक हिस्से में मवेशी बांधे जाते हैं। वह दूध निकालने जा रही थीं तभी अचानक दीवार ढह गई। सूचना पर तहसीलदार बृजमोहन राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे और परिवारीजनों को ढांड़स बंधाते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया।
तहसीलदार बृजमोहन ने बताया कि परिवारीजनों को बहुत समझाया गया लेकिन उन्होंने पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया। बावजूद इसके राजस्व टीम की रिपोर्ट आने के बाद जो भी अनुमन्य सहायता राशि होगी पीड़ित परिवार को दिलाई जाएगी।
विज्ञापन

Trending Videos
गोपालपुर मजरे महमूदपुर गांव निवासी देवी प्रसाद शुक्ल का मकान शनिवार सुबह आंशिक रूप से भरभरा कर ढह गया। घटना में देवी प्रसाद की पत्नी कृष्णा देवी (55) दीवाल के मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
आनन-फानन में परिवारीजनों की मदद से उन्हें गंभीर हालत में सीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिवारीजनों के अनुसार घर के एक हिस्से में मवेशी बांधे जाते हैं। वह दूध निकालने जा रही थीं तभी अचानक दीवार ढह गई। सूचना पर तहसीलदार बृजमोहन राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे और परिवारीजनों को ढांड़स बंधाते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया।
तहसीलदार बृजमोहन ने बताया कि परिवारीजनों को बहुत समझाया गया लेकिन उन्होंने पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया। बावजूद इसके राजस्व टीम की रिपोर्ट आने के बाद जो भी अनुमन्य सहायता राशि होगी पीड़ित परिवार को दिलाई जाएगी।