{"_id":"6948475d0227c7424007400e","slug":"along-with-his-friend-he-beat-up-the-girls-father-jpnagar-news-c-284-1-smbd1011-153882-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: दोस्त के साथ मिलकर युवती के पिता के साथ की मारपीट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: दोस्त के साथ मिलकर युवती के पिता के साथ की मारपीट
विज्ञापन
विज्ञापन
मंडी धनौरा(अमरोहा)। प्रेमिका को मोबाइल फोन देने आए युवक को युवती के पिता ने पकड़ा तो उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की। प्रेमिका की मां की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
एक गांव निवासी महिला द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक थाना रहरा के कस्बा गंगवार निवासी आकिब उसकी बड़ी बेटी के साथ बातचीत करता है। शुक्रवार की शाम को आकिब ने गांव आकर उसकी छोटी बेटी को बाहर बुलाया। आकिब ने बड़ी बेटी को देने के लिए मोबाइल फोन छोटी बेटी को दिया। महिला का कहना है कि छोटी बेटी ने बड़ी बहन को मोबाइल फोन से देने से मना कर दिया और घर आकर इसकी जानकारी अपने पिता को दी। पिता व माता दोनों आकिब से बात करने के लिए उसके पीछे गए।
महिला का आरोप है कि आकिब व उसके दोस्त ने उसके व उसके शौहर के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। महिला का आरोप है कि आकिब ने अपनी कार के शीशे तोड़ लिए हैं। प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर पर आकिब व उसके दोस्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। संवाद
-- --
Trending Videos
एक गांव निवासी महिला द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक थाना रहरा के कस्बा गंगवार निवासी आकिब उसकी बड़ी बेटी के साथ बातचीत करता है। शुक्रवार की शाम को आकिब ने गांव आकर उसकी छोटी बेटी को बाहर बुलाया। आकिब ने बड़ी बेटी को देने के लिए मोबाइल फोन छोटी बेटी को दिया। महिला का कहना है कि छोटी बेटी ने बड़ी बहन को मोबाइल फोन से देने से मना कर दिया और घर आकर इसकी जानकारी अपने पिता को दी। पिता व माता दोनों आकिब से बात करने के लिए उसके पीछे गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला का आरोप है कि आकिब व उसके दोस्त ने उसके व उसके शौहर के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। महिला का आरोप है कि आकिब ने अपनी कार के शीशे तोड़ लिए हैं। प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर पर आकिब व उसके दोस्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। संवाद
