{"_id":"694846c172f2ccac9e0f5c67","slug":"fir-against-two-for-evading-crores-of-rupees-in-taxes-by-opening-bogus-firms-jpnagar-news-c-284-1-smbd1016-153914-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: बोगस फर्म खोलकर करोड़ों की टैक्स चोरी करने में दो पर प्राथिमिकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: बोगस फर्म खोलकर करोड़ों की टैक्स चोरी करने में दो पर प्राथिमिकी
विज्ञापन
विज्ञापन
हसनपुर। हसनपुर में बोगस फर्म खोलकर करोड़ों रूपये की टैक्स चोरी का मामला उजाकर हुआ है। इस मामले में राज्य कर अधिकारी की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
अमरोहा के राज्य कर अधिकारी देवकरण सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि कुछ लोगों ने हसनपुर में शिव ट्रेडिंग कंपनी के नाम से बोगस फर्म खोलकर करोड़ों का व्यापार किया है। राज्य कर विभाग मुरादाबाद की विशेष अनुसंधान शाखा की टीम ने हसनपुर में व्यापार स्थल की जांच की। लेकिन वहां पर शिव ट्रेडिंग कंपनी नाम की कोई फर्म नहीं मिली। कोतवाली हसनपुर के आस-पास स्थित दुकानदारों से भी फर्म के बारे में पूछा गया, लेकिन कोई साक्ष्य नहीं मिला। इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि माल का भौतिक परिवहन, हस्तानान्तरण किए बिना करोड़ों का व्यापार किया गया। इससे सरकार को कोई टैक्स नहीं मिल रहा।
राज्य कर अधिकारी अमरोहा ने बताया कि यह जीएसटी अधिनियम-2017 की धारा-16 (2) (बी) एवं 16 (2) (सी) का उल्लंघन है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जीवनराम एवं पुरखाराम के खिलाफ बीएनएस की धारा 61, 316, 318, 335 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। संवाद
Trending Videos
अमरोहा के राज्य कर अधिकारी देवकरण सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि कुछ लोगों ने हसनपुर में शिव ट्रेडिंग कंपनी के नाम से बोगस फर्म खोलकर करोड़ों का व्यापार किया है। राज्य कर विभाग मुरादाबाद की विशेष अनुसंधान शाखा की टीम ने हसनपुर में व्यापार स्थल की जांच की। लेकिन वहां पर शिव ट्रेडिंग कंपनी नाम की कोई फर्म नहीं मिली। कोतवाली हसनपुर के आस-पास स्थित दुकानदारों से भी फर्म के बारे में पूछा गया, लेकिन कोई साक्ष्य नहीं मिला। इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि माल का भौतिक परिवहन, हस्तानान्तरण किए बिना करोड़ों का व्यापार किया गया। इससे सरकार को कोई टैक्स नहीं मिल रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
राज्य कर अधिकारी अमरोहा ने बताया कि यह जीएसटी अधिनियम-2017 की धारा-16 (2) (बी) एवं 16 (2) (सी) का उल्लंघन है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जीवनराम एवं पुरखाराम के खिलाफ बीएनएस की धारा 61, 316, 318, 335 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। संवाद
