{"_id":"6948461484168c774d0df1c5","slug":"demand-for-stoppage-of-faizabad-ranikhet-express-reiterated-jpnagar-news-c-284-1-jpn1008-153904-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: फैजाबाद, रानीखेत एक्स. के ठहराव की मांग दोहराई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: फैजाबाद, रानीखेत एक्स. के ठहराव की मांग दोहराई
विज्ञापन
विज्ञापन
अमरोहा। रेल यात्री समिति पदाधिकारियाें ने रेलमंत्री को संबोधित ज्ञापन सांसद कंवर सिंह तंवर को देकर फैजाबाद व रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग समेत अन्य सुविधाएं दिलाने की मांग की।
अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा कि अमरोहा स्टेशन बी श्रेणी, उच्च आय (लगभग 10 करोड़ सालाना) का स्टेशन है। पूर्व में रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा द्वारा पोषित आदर्श स्टेशन भी है। यहीं से दिल्ली और लखनऊ दोनों दिशाओं को प्रतिदिन रेल द्वारा रोजाना सैकड़ों यात्री यात्रा करते हैं। चूंकि शहर से राष्ट्रीय राजमार्ग की दूरी ज्यादा होने के कारण आवागमन के लिए रेल ही सस्ता व सुगम साधन है।
साथ ही जिले की विधानसभा नौगांवा, जोया समेत सैकड़ों ग्राम पंचायत एवं जिला संभल के आसपास रेल यात्री भी अमरोहा स्टेशन से दिल्ली-लखनऊ मार्ग को सफर करते हैं। पिछले 10-11 वर्षों से यात्रियों की सुविधा के लिए फैजाबाद और रानीखेत एक्सप्रेस के अमरोहा स्टेशन पर ठहराव की मांग लगातार उठाई जा रही है।
फैजाबाद एक्सप्रेस का जोकि अमरोहा से अयोध्या श्री राम मंदिर दर्शन के लिए (शाम चार से आठ बजे तक दिल्ली से अमरोहा के लिए कोई अन्य ट्रेन नहीं है) रानीखेत एक्सप्रेस राजस्थान में बालाजी मंदिर दर्शन के लिए, अजमेर शरीफ आने-जाने के लिए धार्मिक और आर्थिक दृष्टि से जरूरी ट्रेन है। इन दोनों ट्रेनों के ठहराव होने से रेल यात्रियों और दैनिक रेल यात्रियों को बहुत सुविधा मिलेगी और रेलवे का राजस्व भी बढ़ेगा।
ज्ञापन देने वालों में इकबाल खां, समर अब्बास, सुरेश विरमानी, मुजाहिद अली, भुवनेश गोयल, होशियार सिंह, हैदर अली, मनु कमल, नाजिम, साजिद मंसूरी, देवेश शर्मा आदि मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा कि अमरोहा स्टेशन बी श्रेणी, उच्च आय (लगभग 10 करोड़ सालाना) का स्टेशन है। पूर्व में रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा द्वारा पोषित आदर्श स्टेशन भी है। यहीं से दिल्ली और लखनऊ दोनों दिशाओं को प्रतिदिन रेल द्वारा रोजाना सैकड़ों यात्री यात्रा करते हैं। चूंकि शहर से राष्ट्रीय राजमार्ग की दूरी ज्यादा होने के कारण आवागमन के लिए रेल ही सस्ता व सुगम साधन है।
विज्ञापन
विज्ञापन
साथ ही जिले की विधानसभा नौगांवा, जोया समेत सैकड़ों ग्राम पंचायत एवं जिला संभल के आसपास रेल यात्री भी अमरोहा स्टेशन से दिल्ली-लखनऊ मार्ग को सफर करते हैं। पिछले 10-11 वर्षों से यात्रियों की सुविधा के लिए फैजाबाद और रानीखेत एक्सप्रेस के अमरोहा स्टेशन पर ठहराव की मांग लगातार उठाई जा रही है।
फैजाबाद एक्सप्रेस का जोकि अमरोहा से अयोध्या श्री राम मंदिर दर्शन के लिए (शाम चार से आठ बजे तक दिल्ली से अमरोहा के लिए कोई अन्य ट्रेन नहीं है) रानीखेत एक्सप्रेस राजस्थान में बालाजी मंदिर दर्शन के लिए, अजमेर शरीफ आने-जाने के लिए धार्मिक और आर्थिक दृष्टि से जरूरी ट्रेन है। इन दोनों ट्रेनों के ठहराव होने से रेल यात्रियों और दैनिक रेल यात्रियों को बहुत सुविधा मिलेगी और रेलवे का राजस्व भी बढ़ेगा।
ज्ञापन देने वालों में इकबाल खां, समर अब्बास, सुरेश विरमानी, मुजाहिद अली, भुवनेश गोयल, होशियार सिंह, हैदर अली, मनु कमल, नाजिम, साजिद मंसूरी, देवेश शर्मा आदि मौजूद रहे। संवाद
