अमरोहा। जिले के गिरजाघरों में बृहस्पतिवार को क्रिसमस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। चर्चों में विशेष प्रार्थना हुई। मसीह समाज के लोगों ने उपवास रखकर प्रभु यीशु के अंतिम सात वचनों का ध्यान किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान बच्चों ने सांता क्लाज बनकर उपहार बांटे।
शहर के बड़ा बाजार स्थित मैथोडिस्ट चर्च में रेव्ह विनित जैकब ने विश्व की शांति भाईचारा, मेल मिलाप बढ़ाने के लिए विशेष प्रार्थना सभा कराई और प्रभु यीशु की उपासना की। चर्च की भव्यता देखते ही बन रही थी। पवित्र बाइबल से पट वाचन के साथ क्रूस की उपासना और विशेष प्रार्थना की गई। पास्टर ने बताया कि क्रिसमस पर हर साल गिरजाघरों में प्रभु के दु:ख भोग और उनके बलिदान के यादगार के तौर पर मनाते हैं। पास्टर ने यीशु मसीह के जन्मदिवस पवित्र बाइबल से आत्मिक संदेश दिया। इस दौरान भजन-गीत कलिसिया द्वारा गाए गए। सात वचनों को प्रस्तुत किया गया।
इस दौरान इस दौरान शिखा जैकब, अतिम, योगेश, डायमड डोनल्ड, दीपक, रानी, सौरभ मसीह, संदीप, आशीष, निक्की, शिवानी आदि मौजूद रहे। इसके अलावा जोया, रजबपुर, कैलसा, नौगांवा सादात स्थित चर्चों में भी कार्यक्रम आयोजित हुए। विशेष प्रार्थनाएं कराई गईं।