{"_id":"694d9544e3d8e312010267d0","slug":"hasanpur-and-dhanaura-emerged-victorious-in-kabaddi-jpnagar-news-c-284-1-jpn1002-154195-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: कबड्डी में हसनपुर और धनौरा ने मारी बाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: कबड्डी में हसनपुर और धनौरा ने मारी बाजी
विज्ञापन
अमरोहा के मालीखेड़ा स्टेडियम में सांसद र्स्पधा कबड्डी प्रतियोगिता में दांवपेंच आजमते खिलाड़ी
विज्ञापन
अमरोहा। स्पोर्ट्स स्टेडियम मालीखेड़ा में चल रहे दो दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा का समापन हो गया। सीनियर बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में हसनपुर व जूनियर वर्ग में धनौरा की टीम विजयी रही। सभी विजयी प्रतिभागियों को सांसद कंवर सिंह तंवर ने पुरस्कृत किया।
दो दिन चली सांसद खेल प्रतिस्पर्धा में एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, कुश्ती, जूडो, भारोत्तोलन और बैडमिंटन प्रतियोगिताओं सहित आठ विभिन्न खेल स्पर्धाएं आयोजित की गईं। जिसमें अमरोहा लोकसभा की पांचों विधानसभाओं के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। दूसरे दिन आयोजित हुई सीनियर बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में हसनपुर पहले व धनौरा दूसरे, जूनियर बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में धनौरा पहले व अमरोहा दूसरे, बालक वर्ग की सब जूनियर बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता अमरोहा पहले व हसनपुर दूसरे, सीनियर बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में धनौरा पहले व नौगांवा दूसरे स्थान पर रहे।
जूनियर बालक वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता में मोमिन पहले स्थान पर रहे। सब जूनियर बालिका वर्ग की 800 मीटर दौड़ में जाह्नवी पहले स्थान पर रहीं। ऊंची कूद के बालिका वर्ग में प्राची प्रथम, जूनियर बालिका वर्ग में तनीषा चौधरी ने पहला स्थान पाया। बालिका वर्ग की सौ मी. दौड़ में अमरोहा पहले व गढ़ दूसरे स्थान पर रहे। चक्का फेंक में नौगांवा सादात, जूडो के बालक व बालिका वर्ग में गढ़ विधानसभा ने बाजी मारी।
वाॅलीबॉल में धनौरा विधानसभा व भारोत्तोलन में बालक वर्ग में धनौरा पहले स्थान पर रहे। फुटबॉल में अमरोहा विधानसभा ने अपना कब्जा जमाया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सांसद कंवर सिंह तंवर ने खिलाड़ियों को मैडल, प्रमाण पत्र, किट और सभी टीमों के विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
जिला क्रीड़ा अधिकारी देशकांत त्यागी ने मुख्य अतिथि समेत अन्य अतिथियों भाजपा पदाधिकारियों, प्रशिक्षकों, निर्णायक मंडल और खिलाड़ियों का आभार जताया। आयोजन के दौरान जिला युवा कल्याण अधिकारी ऋषि कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय गिरि गोस्वामी, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष शुभम चौधरी, जिला उपाध्यक्ष कैलाश चंद्र त्यागी, गजरौला ब्लाक प्रमुख मीनाक्षी चौधरी, अमरोहा ब्लाक प्रमुख गुरेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
-- -- --
Trending Videos
दो दिन चली सांसद खेल प्रतिस्पर्धा में एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, कुश्ती, जूडो, भारोत्तोलन और बैडमिंटन प्रतियोगिताओं सहित आठ विभिन्न खेल स्पर्धाएं आयोजित की गईं। जिसमें अमरोहा लोकसभा की पांचों विधानसभाओं के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। दूसरे दिन आयोजित हुई सीनियर बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में हसनपुर पहले व धनौरा दूसरे, जूनियर बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में धनौरा पहले व अमरोहा दूसरे, बालक वर्ग की सब जूनियर बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता अमरोहा पहले व हसनपुर दूसरे, सीनियर बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में धनौरा पहले व नौगांवा दूसरे स्थान पर रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जूनियर बालक वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता में मोमिन पहले स्थान पर रहे। सब जूनियर बालिका वर्ग की 800 मीटर दौड़ में जाह्नवी पहले स्थान पर रहीं। ऊंची कूद के बालिका वर्ग में प्राची प्रथम, जूनियर बालिका वर्ग में तनीषा चौधरी ने पहला स्थान पाया। बालिका वर्ग की सौ मी. दौड़ में अमरोहा पहले व गढ़ दूसरे स्थान पर रहे। चक्का फेंक में नौगांवा सादात, जूडो के बालक व बालिका वर्ग में गढ़ विधानसभा ने बाजी मारी।
वाॅलीबॉल में धनौरा विधानसभा व भारोत्तोलन में बालक वर्ग में धनौरा पहले स्थान पर रहे। फुटबॉल में अमरोहा विधानसभा ने अपना कब्जा जमाया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सांसद कंवर सिंह तंवर ने खिलाड़ियों को मैडल, प्रमाण पत्र, किट और सभी टीमों के विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
जिला क्रीड़ा अधिकारी देशकांत त्यागी ने मुख्य अतिथि समेत अन्य अतिथियों भाजपा पदाधिकारियों, प्रशिक्षकों, निर्णायक मंडल और खिलाड़ियों का आभार जताया। आयोजन के दौरान जिला युवा कल्याण अधिकारी ऋषि कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय गिरि गोस्वामी, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष शुभम चौधरी, जिला उपाध्यक्ष कैलाश चंद्र त्यागी, गजरौला ब्लाक प्रमुख मीनाक्षी चौधरी, अमरोहा ब्लाक प्रमुख गुरेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
