{"_id":"694d957a307743e5f40cd97e","slug":"high-school-practical-exams-will-be-based-on-internal-assessment-jpnagar-news-c-284-1-jpn1002-154183-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर होंगी हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर होंगी हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षाएं
विज्ञापन
विज्ञापन
अमरोहा। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। लिखित परीक्षाओं के साथ ही प्रायोगिक परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा भी हो गई है। प्रयोगात्मक परीक्षा दूसरे चरण में दो फरवरी से आयोजित होंगी। हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षा आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर आयोजित कराई जाएंगी।
यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। लिखित परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होंगी। जबकि लिखित परीक्षा दूसरे चरण में दो फरवरी से शुरू होकर नौ फरवरी तक चलेंगी। डीआईओएस डॉ. प्रवेश कुमार ने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षाएं अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई जाएंगी तथा परीक्षा की रिकार्डिंग को सुरक्षित रखा जाएगा। बताया कि हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षाएं विद्यालय स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन (प्रोजेक्ट कार्य) के आधार पर संपन्न कराई जाएंगी। जबकि हाईस्कूल व्यक्तिगत परीक्षार्थी अपने अग्रसारण केंद्र प्रधानाचार्य से संपर्क कर प्रयोगात्मक परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
हाईस्कूल (आंतरिक मूल्यांकन) में नैतिक शिक्षा, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा तथा इंटरमीडिएट की नैतिक शिक्षा, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा के प्राप्तांक विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा बोर्ड की वेबसाइट पर आनलाइन अपलोड किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्राप्तांक अपलोड करने के लिए वेबसाइट 10 जनवरी 2026 से क्रियाशील हो जाएगी। जिले की यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार 50001 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
-- -- -
Trending Videos
यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। लिखित परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होंगी। जबकि लिखित परीक्षा दूसरे चरण में दो फरवरी से शुरू होकर नौ फरवरी तक चलेंगी। डीआईओएस डॉ. प्रवेश कुमार ने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षाएं अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई जाएंगी तथा परीक्षा की रिकार्डिंग को सुरक्षित रखा जाएगा। बताया कि हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षाएं विद्यालय स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन (प्रोजेक्ट कार्य) के आधार पर संपन्न कराई जाएंगी। जबकि हाईस्कूल व्यक्तिगत परीक्षार्थी अपने अग्रसारण केंद्र प्रधानाचार्य से संपर्क कर प्रयोगात्मक परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
हाईस्कूल (आंतरिक मूल्यांकन) में नैतिक शिक्षा, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा तथा इंटरमीडिएट की नैतिक शिक्षा, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा के प्राप्तांक विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा बोर्ड की वेबसाइट पर आनलाइन अपलोड किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्राप्तांक अपलोड करने के लिए वेबसाइट 10 जनवरी 2026 से क्रियाशील हो जाएगी। जिले की यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार 50001 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
