गजरौला। भाकियू संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने प्रदूषित पानी के खिलाफ चल रहा बेमियादी धरना पांचवें दिन भी जारी रहा। बृहस्पतिवार को पदाधिकारियों ने हाईवे से गुजर रहे वाहन सवारों को पीले पानी की बोतल बांटीं। उनसे आह्वान किया कि किसानों के प्रमुख मुद्दे को ऊपर पहुंचाएं। जिला पंचायत सदस्य धर्मपाल सिंह ने किसानों के बीच पहुंच कर समर्थन किया।
मोर्चा के पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चौधरी के नेतृत्व में शहवाजपुर डोर के निकट बैठे। कुछ लोग धरने पर बैठे रहे, जबकि कुछ हाईवे पर प्रदूषित पानी की बोतल लेकर गए। वाहन सवारों को रोक रोक कर प्रदूषित पानी की बोतलों का वितरण करते हुए यहां के भूमिगत जल की तस्वीर पेश की। किसानों की आवाज दिल्ली व लखनऊ की सरकारों तक पहुंचाने का आह्वान किया। कहा कि किसान कई दिन से आवाज उठा रहे हैं, लेकिन प्रशासन गंभीरता से नहीं ले रहा, जबकि गजरौला और उसके आस पास में इस कदर प्रदूषण है कि लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है। फसलें नष्ट हो रही हैं।
इस दौरान राष्ट्रीय मुख्य सचिव अरुण सिद्धू, रामकृष्ण चौहान, अमरजीत देवल, सुशील चौधरी, चरण सिंह, राहुल सिद्धू, शान चौधरी, मनजीत चौधरी, अमित सिद्धू, जर्रार चौधरी आदि मौजूद रहे।