{"_id":"69484556f6f204157d09ed27","slug":"in-shot-put-priyansh-from-amroha-emerged-victorious-jpnagar-news-c-284-1-smbd1013-153901-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: शॉटपुट में अमरोहा के प्रियांश ने बाजी मारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: शॉटपुट में अमरोहा के प्रियांश ने बाजी मारी
विज्ञापन
जेएसएच कॉलेज में चल रही एथलेटिक्स प्रतियोगिता में लंबी कूद में प्रतिभाग करता खिलाड़ी। स्रोत- क
विज्ञापन
अमरोहा। जेएस हिन्दू पीजी कॉलेज में गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय की प्रथम अंतर महाविद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 21, 22 व 23 दिसंबर को किया जा रहा है। प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह रविवार को महाविद्यालय के कैलसा रोड स्थित परिसर में हुआ। तीन दिवसीय एथलेटिक्स मीट में मुरादाबाद मंडल के विभिन्न महाविद्यालयों की 50 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष वर्ग की दौड़, मैराथन, भाला फेंक, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो सहित कुल 22 स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं। पुरुष वर्ग के शॉटपुट में जेएसएच कॉलेज अमरोहा के प्रियांश पहले स्थान पर रहे।
क्रीड़ा प्रभारी अनिल रायपुरिया ने बताया कि प्रतियोगिताएं महाविद्यालय के कैलसा रोड परिसर एवं मालीखेड़ा स्थित जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित की जा रही हैं। पहले दिन महिला व पुरुष वर्ग की शॉटपुट, जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, लंबी कूद, 100 मीटर, 1500 मीटर एवं 10000 मीटर दौड़ प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। प्रतियोगिताओं में पुरुष वर्ग के भाला फेंक में आरएसएम कॉलेज नजीबाबाद के कुलदीप यादव पहले, जेएसएच कॉलेज अमरोहा के मनदीप दूसरे और रामाबाई गजरौला के गुरवेंद्र सिंह तीसरे स्थान पर रहे।
पुरुष वर्ग के शॉटपुट में जेएसएच कॉलेज अमरोहा के प्रियांश पहले, केएसएम कॉलेज के प्रीत कुमार दूसरे और सुजल कुमार तीसरे स्थान पर रहे तथा महिला वर्ग के शॉटपुट में खुशी पहले, मनस्वी दूसरे और चंचल चौहान तीसरे स्थान पर रही। पुरुष वर्ग के लंबी कूद में जेएसएच कॉलेज अमरोहा के अर्पित चौधरी पहला और तनिष्क पंवार दूसरे तथा केजीके मुरादाबाद के मंयक गिरि ने तीसरा स्थान हासिल किया तथा महिला वर्ग के लंबी कूद में हिमांशी चौधरी पहले, भूमि मलिक दूसरे और प्रियांशी ने तीसरा स्थान हासिल किया।
पुरुष वर्ग के डिस्कस थ्रो में पुलकित चौधरी पहले, हार्दिक चौधरी दूसरे और प्रियांश तीसरे स्थान पर रहे तथा महिला वर्ग की डिस्कस थ्रो में नेनसी पहले, शगुन बांगा और शिवी चौधरी ने तीसरा स्थान हासिल किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वीर वीरेंद्र सिंह ने विश्वविद्यालय की प्रथम अंतर महाविद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के आयोजन हेतु जेएस हिन्दू पीजी कॉलेज को मेजबान बनाए जाने पर कुलपति सचिन माहेश्वरी के प्रति आभार व्यक्त किया।
उन्होंने आयोजन को निष्ठा एवं निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराने का भरोसा दिलाया। सह-प्रभारी गौरव सिंह ने बताया कि 22 दिसंबर को 20 किलोमीटर वॉक, 5 किलोमीटर वॉक, 800 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 110 मीटर हर्डल (पुरुष), 100 मीटर हर्डल (महिला) प्रतियोगिताएं तथा ऊंची कूद, ट्रिपल जंप एवं हैमर थ्रो प्रतियोगिताएं कराई जाएगी।
इस दौरान ब्लाॅक प्रमुख गुरेंद्र सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी देशकांत त्यागी, केजीके कॉलेज मुरादाबाद के प्रधानाचार्य सुनील चौधरी, सौरभ जैन, सिद्धार्थ अग्रवाल, अखिल जैन, निखिल जैन, संजय शाही, सुधांश शर्मा और विभिन्न महाविद्यालयों के टीम मैनेजर व प्रशिक्षक और विद्यार्थी आदि मौजूद रहे।
-- -- -- -- -- -
Trending Videos
क्रीड़ा प्रभारी अनिल रायपुरिया ने बताया कि प्रतियोगिताएं महाविद्यालय के कैलसा रोड परिसर एवं मालीखेड़ा स्थित जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित की जा रही हैं। पहले दिन महिला व पुरुष वर्ग की शॉटपुट, जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, लंबी कूद, 100 मीटर, 1500 मीटर एवं 10000 मीटर दौड़ प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। प्रतियोगिताओं में पुरुष वर्ग के भाला फेंक में आरएसएम कॉलेज नजीबाबाद के कुलदीप यादव पहले, जेएसएच कॉलेज अमरोहा के मनदीप दूसरे और रामाबाई गजरौला के गुरवेंद्र सिंह तीसरे स्थान पर रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुरुष वर्ग के शॉटपुट में जेएसएच कॉलेज अमरोहा के प्रियांश पहले, केएसएम कॉलेज के प्रीत कुमार दूसरे और सुजल कुमार तीसरे स्थान पर रहे तथा महिला वर्ग के शॉटपुट में खुशी पहले, मनस्वी दूसरे और चंचल चौहान तीसरे स्थान पर रही। पुरुष वर्ग के लंबी कूद में जेएसएच कॉलेज अमरोहा के अर्पित चौधरी पहला और तनिष्क पंवार दूसरे तथा केजीके मुरादाबाद के मंयक गिरि ने तीसरा स्थान हासिल किया तथा महिला वर्ग के लंबी कूद में हिमांशी चौधरी पहले, भूमि मलिक दूसरे और प्रियांशी ने तीसरा स्थान हासिल किया।
पुरुष वर्ग के डिस्कस थ्रो में पुलकित चौधरी पहले, हार्दिक चौधरी दूसरे और प्रियांश तीसरे स्थान पर रहे तथा महिला वर्ग की डिस्कस थ्रो में नेनसी पहले, शगुन बांगा और शिवी चौधरी ने तीसरा स्थान हासिल किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वीर वीरेंद्र सिंह ने विश्वविद्यालय की प्रथम अंतर महाविद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के आयोजन हेतु जेएस हिन्दू पीजी कॉलेज को मेजबान बनाए जाने पर कुलपति सचिन माहेश्वरी के प्रति आभार व्यक्त किया।
उन्होंने आयोजन को निष्ठा एवं निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराने का भरोसा दिलाया। सह-प्रभारी गौरव सिंह ने बताया कि 22 दिसंबर को 20 किलोमीटर वॉक, 5 किलोमीटर वॉक, 800 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 110 मीटर हर्डल (पुरुष), 100 मीटर हर्डल (महिला) प्रतियोगिताएं तथा ऊंची कूद, ट्रिपल जंप एवं हैमर थ्रो प्रतियोगिताएं कराई जाएगी।
इस दौरान ब्लाॅक प्रमुख गुरेंद्र सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी देशकांत त्यागी, केजीके कॉलेज मुरादाबाद के प्रधानाचार्य सुनील चौधरी, सौरभ जैन, सिद्धार्थ अग्रवाल, अखिल जैन, निखिल जैन, संजय शाही, सुधांश शर्मा और विभिन्न महाविद्यालयों के टीम मैनेजर व प्रशिक्षक और विद्यार्थी आदि मौजूद रहे।
