{"_id":"693f0223f708cf5da20922f5","slug":"ayanas-daughter-anmol-becomes-a-flying-officer-in-the-air-force-auraiya-news-c-211-1-aur1008-136112-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: अयाना की अनमोल बनीं वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: अयाना की अनमोल बनीं वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Sun, 14 Dec 2025 11:59 PM IST
विज्ञापन
फोटो-28-एयरफोर्स अधिकारी के साथ अनमोल। स्रोत, परिजन
विज्ञापन
अयाना। गांव अयाना निवासी कमांडेंट गौतम सोनी की पुत्री अनमोल सोनी वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बन गई हैं। शनिवार को एयरफोर्स एकेडमी हैदराबाद में आयोजित परेड के दौरान उन्हें वायु सेना में शामिल किया गया।
अयाना निवासी आदित्य सोनी ने बताया कि भतीजी अनमोल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नेवी चिल्ड्रेन स्कूल, नई दिल्ली से प्राप्त की। इसके बाद सह्याद्री कॉलेज मैंगलोर कर्नाटक से इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री हासिल की। उनके पास एनसीसी एयर विंग का सी प्रमाण पत्र भी है। भारतीय वायु सेना में उनका प्रशिक्षण एक जुलाई 2024 को प्रतिष्ठित एयरफोर्स एकेडमी, डुंडीगल में प्रारंभ हुआ था।
शनिवार को एयरफोर्स एकेडमी हैदराबाद में परेड के बाद उनको वायु सेना में शामिल किया गया। फ्लाइंग ऑफिसर अनमोल सोनी की यह उपलब्धि जिले के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। अनमोल ने बताया कि पिता भारतीय तटरक्षक बल में कमांडेंट हैं।
वर्तमान में वह गोवा में पदस्थ हैं। उनकी सफलता में माता-पिता, चाचा विवेक कुमार सोनी व आदित्य कुमार सोनी का निरंतर सहयोग प्राप्त हुआ है। पूरा परिवार अनमोल की इस सफलता पर गर्व महसूस कर रहा है।
Trending Videos
अयाना निवासी आदित्य सोनी ने बताया कि भतीजी अनमोल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नेवी चिल्ड्रेन स्कूल, नई दिल्ली से प्राप्त की। इसके बाद सह्याद्री कॉलेज मैंगलोर कर्नाटक से इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री हासिल की। उनके पास एनसीसी एयर विंग का सी प्रमाण पत्र भी है। भारतीय वायु सेना में उनका प्रशिक्षण एक जुलाई 2024 को प्रतिष्ठित एयरफोर्स एकेडमी, डुंडीगल में प्रारंभ हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार को एयरफोर्स एकेडमी हैदराबाद में परेड के बाद उनको वायु सेना में शामिल किया गया। फ्लाइंग ऑफिसर अनमोल सोनी की यह उपलब्धि जिले के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। अनमोल ने बताया कि पिता भारतीय तटरक्षक बल में कमांडेंट हैं।
वर्तमान में वह गोवा में पदस्थ हैं। उनकी सफलता में माता-पिता, चाचा विवेक कुमार सोनी व आदित्य कुमार सोनी का निरंतर सहयोग प्राप्त हुआ है। पूरा परिवार अनमोल की इस सफलता पर गर्व महसूस कर रहा है।
