{"_id":"6954241e23df10a9e809b41b","slug":"muradganj-outpost-in-charge-and-two-others-suspended-for-negligence-in-work-auraiya-news-c-211-1-aur1009-136972-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: काम में लापरवाही के आरोप में मुरादगंज चौकी प्रभारी समेत दो निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: काम में लापरवाही के आरोप में मुरादगंज चौकी प्रभारी समेत दो निलंबित
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Wed, 31 Dec 2025 12:42 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
औरैया। कार्य में लापरवाही के आरोप में एसपी अभिषेक भारती ने अजीतमल कोतवाली की चौकी मुरादगंज प्रभारी समेत दो को निलंबित कर दिया। बेला थाने में तैनात उप निरीक्षक को चौकी का प्रभारी बनाया है। अन्य थानों में भी फेरबदल किया गया है।
अजीतमल चौकी की मुरादगंज चौकी प्रभारी आनंद शर्मा व चौकी में तैनात बीट प्रभारी सिपाही राजकुमार की काफी समय से शिकायत एसपी से की जा रही थी। सोमवार को किसी मामले में लापरवाही बरती गई। एसपी अभिषेक भारती ने जांच के बाद दोनों को निलंबित कर दिया।
चर्चा रही कि एसपी ने यह कार्रवाई एरवाकटरा क्षेत्र में पकड़े गए गोतस्करों के मामले में की है। हालांकि अधिकारी इस संबंध में कुछ भी बताने से बचते नजर आए। बेला थाने में तैनात उप निरीक्षक उपेंद्र कुमार को मुरादगंज चौकी की जिम्मेदारी दी गई।
इसके अलावा एसपी ने अयाना थानाध्यक्ष अजय कुमार को फफूंद थाने की जिम्मेदारी दी। वहीं फफूंद थाने के अपराध निरीक्षक घनश्याम को सहार थाने भेजा गया है। फफूंद थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश पाल को अयाना थाने की जिम्मेदारी दी है।
निरीक्षक जय प्रकाश पाल पहले भी अयाना थाने में रह चुके हैं। एसपी अभिषेक भारती ने बताया कि शासकीय कार्यों में लापरवाही के आरोप में दोनों को निलंबित किया गया है। कानून व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए फेरबदल किए गए हैं।
Trending Videos
अजीतमल चौकी की मुरादगंज चौकी प्रभारी आनंद शर्मा व चौकी में तैनात बीट प्रभारी सिपाही राजकुमार की काफी समय से शिकायत एसपी से की जा रही थी। सोमवार को किसी मामले में लापरवाही बरती गई। एसपी अभिषेक भारती ने जांच के बाद दोनों को निलंबित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
चर्चा रही कि एसपी ने यह कार्रवाई एरवाकटरा क्षेत्र में पकड़े गए गोतस्करों के मामले में की है। हालांकि अधिकारी इस संबंध में कुछ भी बताने से बचते नजर आए। बेला थाने में तैनात उप निरीक्षक उपेंद्र कुमार को मुरादगंज चौकी की जिम्मेदारी दी गई।
इसके अलावा एसपी ने अयाना थानाध्यक्ष अजय कुमार को फफूंद थाने की जिम्मेदारी दी। वहीं फफूंद थाने के अपराध निरीक्षक घनश्याम को सहार थाने भेजा गया है। फफूंद थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश पाल को अयाना थाने की जिम्मेदारी दी है।
निरीक्षक जय प्रकाश पाल पहले भी अयाना थाने में रह चुके हैं। एसपी अभिषेक भारती ने बताया कि शासकीय कार्यों में लापरवाही के आरोप में दोनों को निलंबित किया गया है। कानून व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए फेरबदल किए गए हैं।
