{"_id":"695424a83b94890314076c3a","slug":"work-unitedly-for-the-party-shivpal-singh-auraiya-news-c-211-1-ka11004-136999-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"एकजुट होकर पार्टी के लिए करें काम : शिवपाल सिंह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एकजुट होकर पार्टी के लिए करें काम : शिवपाल सिंह
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Wed, 31 Dec 2025 12:44 AM IST
विज्ञापन
फोटो-42-शिवपाल सिंह का स्वागत करते सपा कार्यकर्ता। स्रोत: कार्यकर्ता
विज्ञापन
औरैया। कानपुर देहात जाते समय सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव का ककोर में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने एकजुट होकर पार्टी के लिए काम करने की बात कही।
शिवपाल सिंह ककोर में दिबियापुर निवासी सेवानिवृत्त डॉ. कप्तान सिंह पाल के क्लीनिक पर कुछ देर के लिए रुके थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि संगठित रहें और पार्टी के लिए जुट जाएं, ताकि 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बन सके। उन्होंने दावा किया कि सपा सरकार में ही सभी वर्गों का भला है।
इस दौरान डॉ. कप्तान सिंह पाल ने शिवपाल यादव का माल्यार्पण कर और स्मृति चिह्न भेंट कर उनका स्वागत किया। डॉ. जसवंत सिंह धनवार, दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव, सपा जिलाध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम, संजीव धनगर आदि उपस्थित रहे।
Trending Videos
शिवपाल सिंह ककोर में दिबियापुर निवासी सेवानिवृत्त डॉ. कप्तान सिंह पाल के क्लीनिक पर कुछ देर के लिए रुके थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि संगठित रहें और पार्टी के लिए जुट जाएं, ताकि 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बन सके। उन्होंने दावा किया कि सपा सरकार में ही सभी वर्गों का भला है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान डॉ. कप्तान सिंह पाल ने शिवपाल यादव का माल्यार्पण कर और स्मृति चिह्न भेंट कर उनका स्वागत किया। डॉ. जसवंत सिंह धनवार, दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव, सपा जिलाध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम, संजीव धनगर आदि उपस्थित रहे।
