{"_id":"6954245820f7bc771e018ca7","slug":"protest-against-irregularities-in-vehicle-fitness-centres-auraiya-news-c-211-1-aur1008-136947-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: वाहन फिटनेस सेंटरों में धांधली के खिलाफ प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: वाहन फिटनेस सेंटरों में धांधली के खिलाफ प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Wed, 31 Dec 2025 12:43 AM IST
विज्ञापन
फोटो-1-सदर तहसील में प्रदर्शन करते व्यापार मंडल पदाधिकारी।संवाद
विज्ञापन
औरैया। मंगलवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (मिश्रा) ने निजी फिटनेस सेंटरों में हो रही धांधली की शिकायत को लेकर तहसील में प्रदर्शन किया।
इसके बाद सीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा। इसमें फिटनेस सेंटरों की नियमित निगरानी की मांग की गई है।
जिलाध्यक्ष राजेश वाजपेई बबलू ने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने हाल ही में निर्देश जारी किए हैं कि प्रत्येक जिले में तीन-तीन वाहन फिटनेस सेंटर खोले जाएंगे। वर्तमान में प्रदेश के अधिकांश जिलों में केवल एक ही फिटनेस सेंटर संचालित है। इस एकाधिकार के कारण वाहन स्वामियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
शिकायतें मिली हैं कि फिटनेस प्रमाण पत्र जारी करने के नाम पर अनावश्यक शुल्क की मांग की जाती है। इससे भ्रष्टाचार बढ़ता है और वाहन मालिक आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान होते हैं।
व्यापार मंडल ने मांग की है कि निजी फिटनेस सेंटरों के संचालन के बावजूद सरकारी फिटनेस सेंटरों को बंद न किया जाए। इसके बजाय सभी सरकारी और निजी फिटनेस सेंटरों की नियमित निगरानी की जाए।
ज्ञापन व प्रदर्शन करने के दौरान खुर्रम ताज, शंभू बरुआ, अमर विश्नोई, अजय पोरवाल, राशिद खां, हाजी लईक, रामू गुप्ता, भानु राजपूत, अजय अग्निहोत्री, सतीश वर्मा, रामकुमार विश्नोई, दीपक अग्रवाल व स्वतंत्र अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
इसके बाद सीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा। इसमें फिटनेस सेंटरों की नियमित निगरानी की मांग की गई है।
जिलाध्यक्ष राजेश वाजपेई बबलू ने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने हाल ही में निर्देश जारी किए हैं कि प्रत्येक जिले में तीन-तीन वाहन फिटनेस सेंटर खोले जाएंगे। वर्तमान में प्रदेश के अधिकांश जिलों में केवल एक ही फिटनेस सेंटर संचालित है। इस एकाधिकार के कारण वाहन स्वामियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
शिकायतें मिली हैं कि फिटनेस प्रमाण पत्र जारी करने के नाम पर अनावश्यक शुल्क की मांग की जाती है। इससे भ्रष्टाचार बढ़ता है और वाहन मालिक आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान होते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
व्यापार मंडल ने मांग की है कि निजी फिटनेस सेंटरों के संचालन के बावजूद सरकारी फिटनेस सेंटरों को बंद न किया जाए। इसके बजाय सभी सरकारी और निजी फिटनेस सेंटरों की नियमित निगरानी की जाए।
ज्ञापन व प्रदर्शन करने के दौरान खुर्रम ताज, शंभू बरुआ, अमर विश्नोई, अजय पोरवाल, राशिद खां, हाजी लईक, रामू गुप्ता, भानु राजपूत, अजय अग्निहोत्री, सतीश वर्मा, रामकुमार विश्नोई, दीपक अग्रवाल व स्वतंत्र अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
