{"_id":"6928950d2d3348aa630e8104","slug":"notice-to-iti-principal-for-negligence-in-resolving-complaints-auraiya-news-c-211-1-aur1020-135142-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर आईटीआई प्रधानाचार्य को नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर आईटीआई प्रधानाचार्य को नोटिस
विज्ञापन
विज्ञापन
औरैया। जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने गुरुवार को ऑनलाइन मीटिंग के दौरान शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर आईटीआई प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी के निर्देश दिए। शिकायतकर्ताओं की ओर से निगेटिव फीडबैक मिलने पर रोडवेज के एआरएम को फटकार लगाई।
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी का गठन किया। कमेटी लोक निर्माण विभाग की ओर से जनपद में सड़कों की मरम्मत की गुणवत्ता और नहरों की सिल्ट सफाई की जांच करेगी। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य आईटीआई को आईजीआरएस और मुख्यमंत्री पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों के निस्तारण में लापरवाही और जूम मीटिंग में लगातार अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए कहा।
शिकायतों के निस्तारण के बाद आवेदकों की ओर से शत प्रतिशत निगेटिव फीडबैक देने पर एआरएम रोडवेज को फटकार लगाई। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों की सूची उपलब्ध कराए जाने के साथ-साथ सामूहिक विवाह के आयोजन के लिए आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करते हुए यथाशीघ्र कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिए। उन्होंने छात्रवृत्ति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि समाज कल्याण अधिकारी तथा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी स्वयं या अपने अधीनस्थों के माध्यम से संबंधित संस्थानों में संपर्क कर दो दिन के अंदर छात्रवृत्ति हेतु प्राप्त आवेदनों को पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें।
Trending Videos
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी का गठन किया। कमेटी लोक निर्माण विभाग की ओर से जनपद में सड़कों की मरम्मत की गुणवत्ता और नहरों की सिल्ट सफाई की जांच करेगी। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य आईटीआई को आईजीआरएस और मुख्यमंत्री पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों के निस्तारण में लापरवाही और जूम मीटिंग में लगातार अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए कहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिकायतों के निस्तारण के बाद आवेदकों की ओर से शत प्रतिशत निगेटिव फीडबैक देने पर एआरएम रोडवेज को फटकार लगाई। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों की सूची उपलब्ध कराए जाने के साथ-साथ सामूहिक विवाह के आयोजन के लिए आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करते हुए यथाशीघ्र कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिए। उन्होंने छात्रवृत्ति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि समाज कल्याण अधिकारी तथा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी स्वयं या अपने अधीनस्थों के माध्यम से संबंधित संस्थानों में संपर्क कर दो दिन के अंदर छात्रवृत्ति हेतु प्राप्त आवेदनों को पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें।