{"_id":"6b34ad83f054ae4bcd8c1ada8ff7a855","slug":"252-nominations-on-the-first-day-of-the-district-panchayat-hindi-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"पहले दिन जिला पंचायत के 252 नामांकन दाखिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पहले दिन जिला पंचायत के 252 नामांकन दाखिल
ब्यूरो अमर उजाला, आजमगढ़
Updated Tue, 29 Sep 2015 12:19 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
आजमगढ़। जनपद में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत के प्रथम चरण के लिए नामांकन का कार्य सोमवार को जिला मुख्यालय और विकास खंड कार्यालयों पर शुरू हो गया। कलेक्ट्रेट में हुए जिला पंचायत सदस्य पद के नामांकन में कुल 252 लोगों ने पर्चा दाखिल किया।
सोमवार को शुरू हुए जिला पंचायत सदस्य पद के नामांकन को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर के चारों तरफ काफी गहमागहमी देखने को मिली। प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ नामांकन के लिए पहुंचे जरूर लेकिन पुलिस ने उम्मीदवार और उनके प्रस्तावक को छोड़कर किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी। भीड़ को रोकने के लिए लगाई गई बैरिकेड़िग के पास पुलिस के जवान पूरी तरह मुस्तैद थे।
सोमवार को हुए नामांकन में पल्हनी विकास खंड से 51, जहानागंज विकास खंड से 56, सठियांव से 41, तहबरपुर से 30, रानी की सराय से 35 और मुहम्मदपुर से 39 लोगों ने जिला पंचायत सदस्य पद के नामांकन दाखिल किया। एक तरफ जहां कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन चल रहा था वहीं दूसरी तरफ सहायक निबंधक कार्यालय में दूसरे चरण के नामांकन के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री का कार्य भी जारी रहा। इस दौरान कुल 76 लोगों ने नामांकन फार्म खरीदा। जिसमें अजमतगढ़ के 14, हरैया के 10, बिलरियागंज के 22, महराजगंज के 15 और कोयलसा के 15 लोग शामिल थे।
Trending Videos
सोमवार को शुरू हुए जिला पंचायत सदस्य पद के नामांकन को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर के चारों तरफ काफी गहमागहमी देखने को मिली। प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ नामांकन के लिए पहुंचे जरूर लेकिन पुलिस ने उम्मीदवार और उनके प्रस्तावक को छोड़कर किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी। भीड़ को रोकने के लिए लगाई गई बैरिकेड़िग के पास पुलिस के जवान पूरी तरह मुस्तैद थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमवार को हुए नामांकन में पल्हनी विकास खंड से 51, जहानागंज विकास खंड से 56, सठियांव से 41, तहबरपुर से 30, रानी की सराय से 35 और मुहम्मदपुर से 39 लोगों ने जिला पंचायत सदस्य पद के नामांकन दाखिल किया। एक तरफ जहां कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन चल रहा था वहीं दूसरी तरफ सहायक निबंधक कार्यालय में दूसरे चरण के नामांकन के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री का कार्य भी जारी रहा। इस दौरान कुल 76 लोगों ने नामांकन फार्म खरीदा। जिसमें अजमतगढ़ के 14, हरैया के 10, बिलरियागंज के 22, महराजगंज के 15 और कोयलसा के 15 लोग शामिल थे।