सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Azamgarh News ›   Accused of honey trap and conspiracy to grab property FIR against five on court order Azamgarh

UP: हनीट्रैप व संपत्ति हड़पने की साजिश का आरोप, कोर्ट के आदेश पर पांच के खिलाफ FIR; जानें पूरा मामला

अमर उजाला नेटवर्क, आजमगढ़। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Fri, 05 Dec 2025 06:08 AM IST
सार

Azamgarh News: शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि वर्ष 2015 में बंदूक की नोक पर स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर कराने और 2018 में जहर देकर मारने की कोशिश का आरोप भी उन्होंने लगाया है।

विज्ञापन
Accused of honey trap and conspiracy to grab property FIR against five on court order Azamgarh
हनीट्रैप में फंसाकर कारोबारी से ठगी। - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

UP Crime: आजमगढ़ जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के हरखपुराखास (वेलडाड़) निवासी कुंवर सत्येंद्र सिंह ने कोर्ट में एक परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें हनीट्रैप में फंसाकर धन-संपत्ति हड़पने की साजिश रची गई। कोर्ट के आदेश पर जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है।

Trending Videos


सत्येंद्र के अनुसार जय प्रकाश सिंह, उनकी पत्नी इंदू सिंह और बेटी रागिनी सिंह ने मिलकर पहले उन्हें परिवार से भड़काया और भाइयों के खिलाफ बंटवारे का मुकदमा कराया। इसके बाद शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर वर्ष 2011 में लाखों रुपये वसूले गए। 
विज्ञापन
विज्ञापन


रागिनी से शादी न करने पर उन्हें दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दी गई और दबाव में मंदिर में गुप्त विवाह कराया गया। उनका कहना है कि विवाह के बाद भी ससुराल पक्ष लगातार उन पर संपत्ति अपने नाम करने का दबाव बनाता रहा।

तलाक का वाद दायर होने के बाद 2022 में रागिनी द्वारा फोन पर जान से मारने की धमकी देने तथा जहर देने की बात स्वीकार करने का दावा भी सत्येंद्र ने किया। उनका कहना है कि शिकायतों के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की और 30 जून 2024 को रागिनी एवं उसके परिवार की ओर से एक युवती के माध्यम से उन पर दुष्कर्म की झूठी प्राथमिकी दर्ज कराई गई। गिरफ्तारी के बाद थाने में भी संपत्ति हस्तांतरित करने का दबाव डाला गया।

पुलिस ने की कार्रवाई

सत्येंद्र के अनुसार जेल में रहते हुए 21 सितंबर 2024 को दहेज व मारपीट की एक और प्राथमिकी दर्ज कराई गई, जबकि युवती ने जेल में आकर बयान बदलने के बदले संपत्ति की मांग की। जेल से रिहा होने के बाद उन्होंने न्यायालय की शरण ली, जहां से आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश मिला। इस बीच उनके खिलाफ अवैध असलहा बनाने की एक और एफआईआर दर्ज हुई पर पुलिस जांच में केवल घर निर्माण का सामान बरामद हुआ।

न्यायालय के आदेश पर जीयनपुर थाने में कुंवर सत्येंद्र सिंह की तहरीर के आधार पर जयप्रकाश, इंदु, रागिनी, पिंकी और रविन्द्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़पने, मांग करने पर फर्जी मुकदमों में फंसाने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायतें सामने आई हैं। पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है। - चिराग जैन, एसपी ग्रामीण

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed