{"_id":"6945a461bc2a3bd3a60ddb05","slug":"a-mother-jumped-to-save-her-daughter-who-had-fallen-from-an-auto-rickshaw-but-a-truck-coming-from-behind-ran-over-them-both-killing-them-both-azamgarh-news-c-258-1-svns1002-142470-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Azamgarh News: ऑटो से गिरी बेटी को बचाने कूदी मां पीछे आ रहे ट्रक ने रौंदा, दोनों की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Azamgarh News: ऑटो से गिरी बेटी को बचाने कूदी मां पीछे आ रहे ट्रक ने रौंदा, दोनों की मौत
विज्ञापन
37 : सोनाक्षी की फाइल फोटो।
- फोटो : धुंध के बीच निकलते बाइक सवार।
विज्ञापन
पवई। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार को सड़क हादसे में मां सोनी और उसकी ढाई वर्षीय बेटी सोनाक्षी की मौके पर मौत हो गई। घटना पवई थाना क्षेत्र के मुत्तकल्लीपुर गांव के पास माइल स्टोन 187 के पास हुई, जहां ऑटो का गेट खुलने से गिरी बेटी को बचाने के चक्कर में मां भी कूद पड़ी। पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिव मां-बेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जानकारी मुताबिक पवई थाना क्षेत्र के अहिलासपुर गांव निवासी सोनी (28) पत्नी साजन अपनी ढाई वर्षीय बेटी सोनाक्षी के साथ मायके रुदौली माफी थाना मालीपुर, जनपद अंबेडकर नगर गई थीं। मां के त्रयोदशी संस्कार के बाद परिवार के साथ शुक्रवार को स्नान व पूजा-पाठ के लिए दुर्वासा ऋषि दर्शन के लिए ऑटो से जा रही थीं। जैसे ही ऑटो पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर मुत्तकल्लीपुर गांव के पास पहुंचा, अचानक चलते ऑटो का गेट खुल गया। इससे सोनाक्षी सड़क पर गिर पड़ी।
बेटी को गिरता देख उसे बचाने के के लिए मां सोनी ऑटो से कूद गई। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने मां-बेटी दोनों को राैंद दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ऑटो में सवार परिजनों में चीख-पुकार मच गई। परिजन शवों को ऑटो में रखकर वापस रुदौली माफी चले गए। सूचना मिलने पर मालीपुर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
घटना स्थल पर जब हमारी टीम पहुंची तो परिजन ऑटो में शव लेकर चले गए थे। हम ट्रक का पता लगा रहे हैं। परिजनों की तहरीर पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। अभी तक तहरीर नहीं मिली है। - प्रदीप कुमार मिश्रा, थाना प्रभारी पवई।
Trending Videos
जानकारी मुताबिक पवई थाना क्षेत्र के अहिलासपुर गांव निवासी सोनी (28) पत्नी साजन अपनी ढाई वर्षीय बेटी सोनाक्षी के साथ मायके रुदौली माफी थाना मालीपुर, जनपद अंबेडकर नगर गई थीं। मां के त्रयोदशी संस्कार के बाद परिवार के साथ शुक्रवार को स्नान व पूजा-पाठ के लिए दुर्वासा ऋषि दर्शन के लिए ऑटो से जा रही थीं। जैसे ही ऑटो पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर मुत्तकल्लीपुर गांव के पास पहुंचा, अचानक चलते ऑटो का गेट खुल गया। इससे सोनाक्षी सड़क पर गिर पड़ी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बेटी को गिरता देख उसे बचाने के के लिए मां सोनी ऑटो से कूद गई। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने मां-बेटी दोनों को राैंद दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ऑटो में सवार परिजनों में चीख-पुकार मच गई। परिजन शवों को ऑटो में रखकर वापस रुदौली माफी चले गए। सूचना मिलने पर मालीपुर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
घटना स्थल पर जब हमारी टीम पहुंची तो परिजन ऑटो में शव लेकर चले गए थे। हम ट्रक का पता लगा रहे हैं। परिजनों की तहरीर पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। अभी तक तहरीर नहीं मिली है। - प्रदीप कुमार मिश्रा, थाना प्रभारी पवई।

37 : सोनाक्षी की फाइल फोटो।- फोटो : धुंध के बीच निकलते बाइक सवार।
