{"_id":"6945a3c634cbe4074a0a07e4","slug":"the-international-bhojpuri-singer-from-mauritius-was-honored-azamgarh-news-c-258-1-svns1001-142466-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Azamgarh News: मॉरीशस से आई अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी गायिका का हुआ सम्मान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Azamgarh News: मॉरीशस से आई अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी गायिका का हुआ सम्मान
विज्ञापन
विज्ञापन
आजमगढ़। अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी सम्मेलन के सिलसिले में मॉरीशस से आजमगढ़ पहुंचीं अंतरराष्ट्रीय गायिका एवं भोजपुरी स्पीकिंग यूनियन मॉरीशस की चेयरपर्सन डॉ. वर्षा रानी विश्वेश्वर ‘दुल्वा’ का शुक्रवार को सम्मानित किया गया। यह सम्मान अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी संगम भारत के संयोजक अरविंद चित्रांश के नेतृत्व में नगर के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान किया गया।
वक्ताओं ने कहा कि 22 दिसंबर को आजमगढ़ की धरती पर अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी सम्मेलन का भव्य आगाज होगा, जिसमें देश-विदेश की अनेक प्रतिष्ठित हस्तियां भाग लेंगी। अंतरराष्ट्रीय संयोजक अरविंद चित्रांश ने बताया कि भारतीय लोक संस्कृति और भोजपुरी भाषा के सर्वांगीण विकास के संकल्प के साथ राष्ट्रीय कला सेवा संस्थान अपने गौरवशाली 25वें वर्ष के उपलक्ष्य में अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी संगम भारत–2025 एवं अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन करने जा रहा है। यह ऐतिहासिक आयोजन सोमवार 22 दिसंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से स्थानीय हरिऔध कला केंद्र में होगा।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भोजपुरी साहित्य, कला और परंपराओं को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाना है। सम्मेलन में नेपाल से मधेशी आयोग के प्रथम प्रमुख आयुक्त डॉ. विजय कुमार दत्त तथा मॉरीशस से भोजपुरी स्पीकिंग यूनियन की चेयरपर्सन डॉ. वर्षा रानी विश्वेश्वर ‘दुल्वा’ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। सम्मान समारोह में डॉ. भक्त वत्सल, कवि संजय कुमार पांडेय, गायक राजेश रंजन, राजेश मिश्रा, गायक रवि शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
Trending Videos
वक्ताओं ने कहा कि 22 दिसंबर को आजमगढ़ की धरती पर अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी सम्मेलन का भव्य आगाज होगा, जिसमें देश-विदेश की अनेक प्रतिष्ठित हस्तियां भाग लेंगी। अंतरराष्ट्रीय संयोजक अरविंद चित्रांश ने बताया कि भारतीय लोक संस्कृति और भोजपुरी भाषा के सर्वांगीण विकास के संकल्प के साथ राष्ट्रीय कला सेवा संस्थान अपने गौरवशाली 25वें वर्ष के उपलक्ष्य में अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी संगम भारत–2025 एवं अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन करने जा रहा है। यह ऐतिहासिक आयोजन सोमवार 22 दिसंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से स्थानीय हरिऔध कला केंद्र में होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भोजपुरी साहित्य, कला और परंपराओं को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाना है। सम्मेलन में नेपाल से मधेशी आयोग के प्रथम प्रमुख आयुक्त डॉ. विजय कुमार दत्त तथा मॉरीशस से भोजपुरी स्पीकिंग यूनियन की चेयरपर्सन डॉ. वर्षा रानी विश्वेश्वर ‘दुल्वा’ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। सम्मान समारोह में डॉ. भक्त वत्सल, कवि संजय कुमार पांडेय, गायक राजेश रंजन, राजेश मिश्रा, गायक रवि शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
