{"_id":"6945a4fc600360d12908759d","slug":"an-fir-has-been-filed-against-the-branch-manager-for-demanding-a-facilitation-fee-for-the-loan-azamgarh-news-c-258-1-rdp1005-142498-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Azamgarh News: लोन के लिए सुविधा शुल्क की मांग पर शाखा प्रबंधक पर एफआईआर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Azamgarh News: लोन के लिए सुविधा शुल्क की मांग पर शाखा प्रबंधक पर एफआईआर
विज्ञापन
विज्ञापन
अहरौला। थाना क्षेत्र के गहजी गांव निवासी एक व्यक्ति ने गहजी पीएनबी बैंक के शाखा प्रबंधक पर लोन देने के लिए सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाया था। पुलिस अधीक्षक से की गई शिकायत के बाद हुई जांच में आरोप सही पाया गया। अब पुलिस अधीक्षक के आदेश पर शाखा प्रबंधक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है।
गहजी निवासी राजकुमार चौबे ने बताया है कि पीएनबी बैक से एक लाख का लोन 2024 दिसंबर में लिया। जब उसने पैसा निकाला तो मैनेजर ने नेटवर्क समस्या बताकर पैसा नही दिया। पैसा अपने काम में ले लिए। दोबारा पैसा मांगने गया तो मैनेजर ने अभद्रता की। लोन के खाते को भी बंद कर दिया। पीड़ित ने डायल 112 व थाने पर शिकायत किया कि एक माह पहले मैनेजर ने पीड़ित को बैंक बुलाया, दूसरा लोन देने के लिए सात हजार जमा कराया और सुविधा शुल्क भी लिया। पीड़ित ने पीएनबी के सर्किल आफिस मऊ में शिकायत किया कि अपनी ऊंची पहुंच से मैनेजर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। राजकुमार चौबे ने तीन नवंबर को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ से मामले की शिकायत की थी। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच सीओ बूढ़नपुर को सौंपी थी।
पीड़ित की शिकायत के बाद हुई जांच में आरोप सही पाए गए थे। पीड़ित का बयान भी दर्ज किया गया। उसके लोन का पैसा बैंक से मैनेजर के लेने का आरोप है, जो जांच में आरोप सही पाया गया। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एफआईआर पंजीकृत किया गया है। - अजय प्रताप सिंह, बूढ़नपुर।
Trending Videos
गहजी निवासी राजकुमार चौबे ने बताया है कि पीएनबी बैक से एक लाख का लोन 2024 दिसंबर में लिया। जब उसने पैसा निकाला तो मैनेजर ने नेटवर्क समस्या बताकर पैसा नही दिया। पैसा अपने काम में ले लिए। दोबारा पैसा मांगने गया तो मैनेजर ने अभद्रता की। लोन के खाते को भी बंद कर दिया। पीड़ित ने डायल 112 व थाने पर शिकायत किया कि एक माह पहले मैनेजर ने पीड़ित को बैंक बुलाया, दूसरा लोन देने के लिए सात हजार जमा कराया और सुविधा शुल्क भी लिया। पीड़ित ने पीएनबी के सर्किल आफिस मऊ में शिकायत किया कि अपनी ऊंची पहुंच से मैनेजर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। राजकुमार चौबे ने तीन नवंबर को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ से मामले की शिकायत की थी। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच सीओ बूढ़नपुर को सौंपी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित की शिकायत के बाद हुई जांच में आरोप सही पाए गए थे। पीड़ित का बयान भी दर्ज किया गया। उसके लोन का पैसा बैंक से मैनेजर के लेने का आरोप है, जो जांच में आरोप सही पाया गया। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एफआईआर पंजीकृत किया गया है। - अजय प्रताप सिंह, बूढ़नपुर।
