{"_id":"647bfe5e199e839a4d0b93c4","slug":"akhilesh-yadav-in-azamgarh-akhilesh-yadav-will-come-to-azamgarh-today-will-bless-the-bride-and-groom-2023-06-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Akhilesh Yadav: आज आजमगढ़ आएंगे अखिलेश यादव, चुनाव प्रचार के लिए नहीं किया विजिट, क्या कोई राजनीतिक संकेत है?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Akhilesh Yadav: आज आजमगढ़ आएंगे अखिलेश यादव, चुनाव प्रचार के लिए नहीं किया विजिट, क्या कोई राजनीतिक संकेत है?
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आजमगढ़
Published by: किरन रौतेला
Updated Sun, 04 Jun 2023 09:46 AM IST
सार
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज आजमगढ़ दौरे पर आएंगे। अखिलेश के आगमन पर सुगबुगाहट शुरू हो गई है। क्योंकि सपा सुप्रीमो 2022 के लोकसभा उपचुनाव के प्रचार के लिए नहीं आए थे जबकि तब समाजवादी पार्टी ने धर्मेन्द्र यादव को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बनाया था।
विज्ञापन
अखिलेश यादव।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को ग्राम बैठौली थाना सिधारी में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आएंगे। वे प्रोफेसर लक्ष्मण यादव के यहां वर-वधु के आशीर्वाद समारोह में सम्मिलित होंगे।
Trending Videos
उक्त जानकारी सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने दी है। अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे।
बताया जा रहा है कि आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रोफेसर लक्ष्मण यादव के विवाह में अखिलेश यादव वर-वधू को आशीर्वाद देने आएंगे।
यह भी पढ़ें- JEE advanced 2023: 13 केंद्रों पर होगी परीक्षा, एक घंटा पहले सेंटर पहुंचना जरूरी, इन बातों का रखें ध्यान
विज्ञापन
विज्ञापन
अखिलेश के आगमन पर सुगबुगाहट शुरू हो गई है। क्योंकि सपा सुप्रीमो 2022 के लोकसभा उपचुनाव के प्रचार के लिए नहीं आए थे जबकि तब समाजवादी पार्टी ने धर्मेन्द्र यादव को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बनाया था। वहीं, अभी हाल ही में संपन्न हुए निकाय चुनाव प्रचार से भी अखिलेश ने दूरी बनाए रखी। ऐसे में अचानक से अखिलेश यादव का जिले में आना सवाल खड़ा करता है।