अंबारी। रबी के सीजन में दूसरी बार साधन सहकारी समिति अंबारी पर डीएपी की बिक्री शुक्रवार को हुई। दूसरी खेप में 300 बोरी डीएपी की बिक्री की गई। डीएपी खाद के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि यह डीएपी 12 ग्राम पंचायतों के हिसाब से काफी कम है लेकिन किसानों ने काफी राहत महसूस की।
फूलपुर तहसील के न्याय पंचायत अंबारी के साधन सहकारी समिति पर अंबारी, आंधीपुर, हाजीपुर, सरैया भटपुरा, मकसुदिया, बेलसिया, जमालपुर, रसूलपुर, मुस्तफाबाद, इब्राहिमपुर सहित कुल 12 ग्राम पंचायतें शामिल हैं। इन ग्राम पंचायतों के किसान साधन सहकारी समिति अंबारी से डीएपी और यूरिया की खरीद करते हैं। सीजन में दूसरी बार डीएपी आई है। दूसरी खेप में कुल 300 बोरी डीएपी साधन सहकारी समिति को मिली है। किसान लाइन लगाकर डीएपी खरीदने में लगे रहे। किसानों को आधारकार्ड से उनकी आवश्यकता के अनुसार डीएपी दी जा रही थी। किसानों को प्रति बोरी 1260 रूपये लिए गए। प्रति बोरी डीएपी का मूल्य चाहे जितना लिया गया हो अन्नदाता डीएपी मिलने पर खुश दिखे। अभी साधन सहकारी समिति पर यूरिया नहीं आयी है। मीरा यादव सचिव साधन सहकारी समिति अंबारी ने बताया कि 300 बोरी डीएपी मिली थी। पहले पहुंचने वाले किसानों को आधारकार्ड से डीएपी दी गयी है। जल्द ही और डीएपी मिलने की उम्मीद है।
अंबारी। रबी के सीजन में दूसरी बार साधन सहकारी समिति अंबारी पर डीएपी की बिक्री शुक्रवार को हुई। दूसरी खेप में 300 बोरी डीएपी की बिक्री की गई। डीएपी खाद के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि यह डीएपी 12 ग्राम पंचायतों के हिसाब से काफी कम है लेकिन किसानों ने काफी राहत महसूस की।
फूलपुर तहसील के न्याय पंचायत अंबारी के साधन सहकारी समिति पर अंबारी, आंधीपुर, हाजीपुर, सरैया भटपुरा, मकसुदिया, बेलसिया, जमालपुर, रसूलपुर, मुस्तफाबाद, इब्राहिमपुर सहित कुल 12 ग्राम पंचायतें शामिल हैं। इन ग्राम पंचायतों के किसान साधन सहकारी समिति अंबारी से डीएपी और यूरिया की खरीद करते हैं। सीजन में दूसरी बार डीएपी आई है। दूसरी खेप में कुल 300 बोरी डीएपी साधन सहकारी समिति को मिली है। किसान लाइन लगाकर डीएपी खरीदने में लगे रहे। किसानों को आधारकार्ड से उनकी आवश्यकता के अनुसार डीएपी दी जा रही थी। किसानों को प्रति बोरी 1260 रूपये लिए गए। प्रति बोरी डीएपी का मूल्य चाहे जितना लिया गया हो अन्नदाता डीएपी मिलने पर खुश दिखे। अभी साधन सहकारी समिति पर यूरिया नहीं आयी है। मीरा यादव सचिव साधन सहकारी समिति अंबारी ने बताया कि 300 बोरी डीएपी मिली थी। पहले पहुंचने वाले किसानों को आधारकार्ड से डीएपी दी गयी है। जल्द ही और डीएपी मिलने की उम्मीद है।