{"_id":"67b3851895fbab58bd09ad67","slug":"the-opposition-has-drunk-water-from-pakistan-rajbhar-azamgarh-news-c-258-1-svns1001-127665-2025-02-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"पाकिस्तान का पानी पिए है विपक्ष : राजभर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पाकिस्तान का पानी पिए है विपक्ष : राजभर
विज्ञापन
विज्ञापन
आजमगढ़। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सपा सांसद धर्मेंद्र यादव के वक्फ के संबंध में दिए गए बयान पर पलटवार किया।
कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के आग्रह पर सदन के अध्यक्ष ने सबको बुलाकर अपने यहां बैठक की और सारे प्रस्ताव मान लिए हैं। विपक्ष के सारे लोग पाकिस्तान का पानी पिए हैं और पाकिस्तान के पानी में सिर्फ विरोध ही होता है। इसलिए यह लोग विराेध ही करेंगे।
दरअसल, हालही में सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा था कि वक्फ की सारी संपत्तियां भाजपा अपने लोगों को देना चाहती है। इन आरोपों का राजभर ने खंडन किया।
उन्होंने कहा कि महाकुंभ में हुई मौतों के बारे में अगर विपक्ष के पास सही आंकड़ा है तो विपक्ष को अपने आंकड़े पेश करे। सिर्फ बयानबाजी न करे। विपक्ष के पास हमसे बड़ा संगठन है। उसका पता कराकर हमें बताएं और सरकार को बताएं। अगर उनका आंकड़ा ठीक होगा तो सरकार उसे स्वीकार करेगी।
केंद्र की तरह ही ऐतिहासिक होगा प्रदेश का बजट : इससे पहले उन्होंने रविवार को आजमगढ़ में जनसुनवाई की। इस दौरान बताया कि प्रदेश सरकार 20 फरवरी को बजट पेश करने जा रही है।
इस बार का बजट किसानों, नौजवानों, गरीब और निर्धनों आदि के लिए और बेहतर होगा। जिस तरह केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक बजट पेश किया गया है। उसी तरह का ऐतिहासिक बजट प्रदेश सरकार का होगा।
Trending Videos
कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के आग्रह पर सदन के अध्यक्ष ने सबको बुलाकर अपने यहां बैठक की और सारे प्रस्ताव मान लिए हैं। विपक्ष के सारे लोग पाकिस्तान का पानी पिए हैं और पाकिस्तान के पानी में सिर्फ विरोध ही होता है। इसलिए यह लोग विराेध ही करेंगे।
दरअसल, हालही में सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा था कि वक्फ की सारी संपत्तियां भाजपा अपने लोगों को देना चाहती है। इन आरोपों का राजभर ने खंडन किया।
उन्होंने कहा कि महाकुंभ में हुई मौतों के बारे में अगर विपक्ष के पास सही आंकड़ा है तो विपक्ष को अपने आंकड़े पेश करे। सिर्फ बयानबाजी न करे। विपक्ष के पास हमसे बड़ा संगठन है। उसका पता कराकर हमें बताएं और सरकार को बताएं। अगर उनका आंकड़ा ठीक होगा तो सरकार उसे स्वीकार करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
केंद्र की तरह ही ऐतिहासिक होगा प्रदेश का बजट : इससे पहले उन्होंने रविवार को आजमगढ़ में जनसुनवाई की। इस दौरान बताया कि प्रदेश सरकार 20 फरवरी को बजट पेश करने जा रही है।
इस बार का बजट किसानों, नौजवानों, गरीब और निर्धनों आदि के लिए और बेहतर होगा। जिस तरह केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक बजट पेश किया गया है। उसी तरह का ऐतिहासिक बजट प्रदेश सरकार का होगा।