{"_id":"6849721e2afd5a10d608d69a","slug":"up-minister-omprakash-rajbhar-statement-congress-sp-bsp-have-forgotten-maharaja-suheldev-2025-06-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Azamgarh News: यूपी के मंत्री ओमप्रकाश राजभर का बयान, कांग्रेस, सपा, बसपा ने महाराजा सुहेलदेव को भुला दिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Azamgarh News: यूपी के मंत्री ओमप्रकाश राजभर का बयान, कांग्रेस, सपा, बसपा ने महाराजा सुहेलदेव को भुला दिया
अमर उजाला नेटवर्क, आजमगढ़
Published by: नितीश कुमार पांडेय
Updated Wed, 11 Jun 2025 05:40 PM IST
सार
अतरौलिया में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने वंचित शोषित युवा जागरूकता महारैली को संबोधित किया और कहा कि हम लोडर नहीं लीडर बनना चाहते हैं। विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए बोले कि हम गुलामों को गुलामी का एहसास कराते हैं। जौनपुर में महेंद्र राजभर पर हमले को लेकर उन्होंने कहा कि यह हमला माल के बंटवारे को लेकर हुआ है।
विज्ञापन
मंत्री ओमप्रकाश राजभर
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
अतरौलिया स्थित एक कॉलेज मैदान में बुधवार को आयोजित वंचित शोषित युवा जागरूकता महारैली में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हम गुलाम को गुलामी का एहसास कराते हैं, लोडर नहीं, लीडर बनाना चाहते हैं।
Trending Videos
रैली की अध्यक्षता भागीदारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद प्रजापति ने की। मुख्य अतिथि ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अब समाज के वंचित और शोषित युवाओं को जागरूक करने का समय है। जिस दिन यह युवा जाग गया, उस दिन परिवर्तन निश्चित होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
राजभर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस, सपा और बसपा ने राष्ट्रनायक महाराजा सुहेलदेव को भुला दिया। जबकि एनडीए सरकार ने उन्हें सम्मान दिया। उन्होंने बहराइच में प्रधानमंत्री द्वारा शिलान्यास और मुख्यमंत्री द्वारा मूर्ति अनावरण को ऐतिहासिक कदम बताया।
जौनपुर में महेंद्र राजभर पर हमले को लेकर उन्होंने कहा कि यह हमला माल के बंटवारे को लेकर हुआ है। अखिलेश यादव ने हमारी पार्टी को कमजोर करने की साजिश रची है। राजभर ने सपा सांसद धर्मेंद्र यादव को घेरते हुए कहा कि क्या आजमगढ़ में कोई और यादव नेता नहीं जो चुनाव लड़ सके? हर बार आप ही सैफई से आकर लड़ते हैं?”
विपक्षियों को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि भगवान राम का मंदिर बन रहा है, महाराजा सुहेलदेव की मूर्ति लग रही है, गरीबों के लिए आयुष्मान कार्ड बन रहे हैं और विपक्ष इन सबका विरोध कर रहा है। लगता है जैसे पाकिस्तान का पानी पी लिए हैं।
उन्होंने कहा कि आजमगढ़ की सभी 10 विधानसभा सीटों पर मेरी नजर है, हम अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को उसका हक दिलाकर रहेंगे। इस मौके पर पार्टी के सभी बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।