Baghpat: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का एलिवेटेड सेक्शन ट्रायल के लिए खुला, अब 20 मिनट में पहुंचें अक्षरधाम
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के एलिवेटेड हिस्से को देर रात ट्रायल के लिए खोल दिया गया, जिसके बाद वाहनों ने तेज रफ्तार में आवाजाही शुरू कर दी। ट्रायल सफल रहा और जल्द ही इसका औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा। खेकड़ा से अक्षरधाम की दूरी अब सिर्फ 20 मिनट में तय होगी।
विस्तार
लंबे इंतजार के बाद दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के एलिवेटेड हिस्से को ट्रायल के लिए खोल दिया गया। देर रात खेकड़ा और दिल्ली दोनों ओर से बैरिकेडिंग हटते ही वाहनों ने फर्राटा भरना शुरू कर दिया। ट्रायल पूरी तरह सफल रहा है और जल्द ही इसका औपचारिक उद्घाटन प्रस्तावित है।
लोगों की मांग के बाद खोला गया मार्ग
एलिवेटेड मार्ग न खुलने से रोजाना वाहन चालकों को जाम और देरी का सामना करना पड़ता था। क्षेत्रीय लोग लगातार इस हिस्से को खोलने की मांग उठा रहे थे। लोगों की परेशानी को देखते हुए एनएचएआई ने मार्ग को ट्रायल के लिए खोलने का निर्णय लिया, जो देर रात प्रभावी हुआ।
अक्षरधाम तक पहुंचना हुआ आसान
मार्ग के खुलने से सबसे बड़ा फायदा खेकड़ा और बागपत क्षेत्र के यात्रियों को मिलेगा। खेकड़ा से अक्षरधाम तक सफर मात्र 20 मिनट में पूरा होगा। दिल्ली आने-जाने वालों के लिए यात्रा बेहद आसान और तेज हो जाएगी।
कई जिलों को मिलेगा सीधा लाभ
एक्सप्रेसवे के एलिवेटेड सेक्शन से न सिर्फ बागपत, बल्कि- शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, उत्तराखंड जाने वाले यात्रियों को भी सीधा फायदा मिलेगा। यह मार्ग इन जिलों के लिए दिल्ली एनसीआर तक एक तेज, सुगम और वैकल्पिक कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।
उद्घाटन जल्द, यात्रा होगी और सुविधाजनक
ट्रायल रन के बाद अब एक्सप्रेसवे के इस हिस्से का उद्घाटन कभी भी किया जा सकता है। इसके शुरू होते ही हाईवे पर यातायात दबाव कम होगा और वाहन चालकों को निर्बाध यात्रा का अनुभव मिलेगा।