{"_id":"697516cbcc094e48e8047f94","slug":"10-thousand-rupees-cheated-from-shopkeepers-in-broad-daylight-bahraich-news-c-98-1-bhr1024-143393-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: दुकानदारों से दिनदहाड़े 10 हजार रुपये ठगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: दुकानदारों से दिनदहाड़े 10 हजार रुपये ठगे
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:30 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पयागपुर। बस स्टॉप बाजार में शनिवार को दिनदहाड़े दो अज्ञात ठगों ने एक दुकानदार को झांसा देकर 10 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित दुकानदार ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
दो अज्ञात युवक बाइक से शनिवार सुबह 11 बजे के आसपास पयागपुर बस स्टॉप बाजार पहुंचे। पहले उन्होंने एक फल की दुकान से कई टोकरी फल बंधवाया और उन्हें वहीं छोड़ दिया। इसके बाद सामने स्थित दद्दन वर्मा की मिठाई की दुकान पर गए, जहां उन्होंने लगभग 30 किलो मिठाई पैक कराई।
इसके बाद दुकानदार को झांसा देकर 10,000 रुपये नकद मांग लिए और कहा कि वह फल उठाने जा रहा है, फिर हिसाब कर देगा। इसके बाद दोनों युवक एक अन्य अज्ञात व्यक्ति को सबूत के तौर पर दिखाकर मौके से खिसक गए।
फल और मिठाई दोनों वहीं रह गए। इसी अंदाज में दो दिन पहले विशेश्वरगंज, पुरैना मोड़ पर भी राम फेरन मौर्य और राजकुमार मौर्य की दुकान से आठ हजार रुपये की ठगी हुई थी। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में सक्रिय यह गिरोह लगातार दुकानदारों को निशाना बना रहा है और सभी पीड़ितों के प्रार्थना पत्रों पर जांच की जा रही है।
Trending Videos
दो अज्ञात युवक बाइक से शनिवार सुबह 11 बजे के आसपास पयागपुर बस स्टॉप बाजार पहुंचे। पहले उन्होंने एक फल की दुकान से कई टोकरी फल बंधवाया और उन्हें वहीं छोड़ दिया। इसके बाद सामने स्थित दद्दन वर्मा की मिठाई की दुकान पर गए, जहां उन्होंने लगभग 30 किलो मिठाई पैक कराई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद दुकानदार को झांसा देकर 10,000 रुपये नकद मांग लिए और कहा कि वह फल उठाने जा रहा है, फिर हिसाब कर देगा। इसके बाद दोनों युवक एक अन्य अज्ञात व्यक्ति को सबूत के तौर पर दिखाकर मौके से खिसक गए।
फल और मिठाई दोनों वहीं रह गए। इसी अंदाज में दो दिन पहले विशेश्वरगंज, पुरैना मोड़ पर भी राम फेरन मौर्य और राजकुमार मौर्य की दुकान से आठ हजार रुपये की ठगी हुई थी। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में सक्रिय यह गिरोह लगातार दुकानदारों को निशाना बना रहा है और सभी पीड़ितों के प्रार्थना पत्रों पर जांच की जा रही है।
