{"_id":"697515ac5dba94297d001136","slug":"public-problems-raised-in-samadhan-diwas-many-resolved-bahraich-news-c-98-1-bhr1024-143389-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: समाधान दिवस में उठाईं जनसमस्याएं, कई निपटीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: समाधान दिवस में उठाईं जनसमस्याएं, कई निपटीं
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:25 AM IST
विज्ञापन
विशेश्वरगंज थाने में समाधान दिवस में समस्याओं को निस्तारित करते अधिकारी। - संवाद
विज्ञापन
बहराइच। जिले के विभिन्न थानों में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस के दौरान ग्रामीणों ने खुलकर अपनी समस्याएं रखीं। कहीं सार्वजनिक स्थल पर कब्जे का मुद्दा उठा, तो कहीं भूमि विवाद, मारपीट और पारिवारिक मामलों में त्वरित कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शिकायतों का निष्पक्ष, गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाएगा।
गांधी चबूतरे पर कब्जे का मामला
मोतीपुर थाने में आयोजित समाधान दिवस में उर्रा गांव स्थित ऐतिहासिक गांधी चबूतरे पर कब्जे की शिकायत सामने आई। गांव निवासी सत्य नारायण गुप्ता ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि ग्राम समाज की भूमि पर स्थित यह चबूतरा वर्षों से सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र रहा है, जिस पर कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा धीरे-धीरे कब्जा किया जा रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र जांच कर कब्जा नहीं हटाया गया तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
थाना कैसरगंज में तीन में से दो शिकायतों का हुआ निस्तारण
कोतवाली कैसरगंज परिसर में थानाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला के नेतृत्व में समाधान दिवस आयोजित हुआ। कुल तीन शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से दो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष एक मामले को संबंधित विभाग को भेजते हुए शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए गए। थानाध्यक्ष ने फरियादियों को आश्वस्त किया कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
विशेश्वरगंज व रिसिया में राजस्व और पारिवारिक विवाद
विशेश्वरगंज थाने में एसडीएम पयागपुर अश्वनी कुमार पांडे की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में कुल पांच शिकायतें आईं, जिनमें से ज्यादातर शिकायतें विवाद से जुड़ी थीं। एक मामले में ऑनलाइन भेजी गई 80 हजार रुपये की राशि गलत खाते में जाने पर पुलिस की तत्परता से वापस कराई गई। वहीं, रिसिया थाने में आयोजित समाधान दिवस में 10 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। पति-पत्नी विवाद के एक मामले में दहेज उत्पीड़न की प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए गए, जबकि मारपीट के मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।
Trending Videos
गांधी चबूतरे पर कब्जे का मामला
मोतीपुर थाने में आयोजित समाधान दिवस में उर्रा गांव स्थित ऐतिहासिक गांधी चबूतरे पर कब्जे की शिकायत सामने आई। गांव निवासी सत्य नारायण गुप्ता ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि ग्राम समाज की भूमि पर स्थित यह चबूतरा वर्षों से सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र रहा है, जिस पर कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा धीरे-धीरे कब्जा किया जा रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र जांच कर कब्जा नहीं हटाया गया तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना कैसरगंज में तीन में से दो शिकायतों का हुआ निस्तारण
कोतवाली कैसरगंज परिसर में थानाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला के नेतृत्व में समाधान दिवस आयोजित हुआ। कुल तीन शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से दो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष एक मामले को संबंधित विभाग को भेजते हुए शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए गए। थानाध्यक्ष ने फरियादियों को आश्वस्त किया कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
विशेश्वरगंज व रिसिया में राजस्व और पारिवारिक विवाद
विशेश्वरगंज थाने में एसडीएम पयागपुर अश्वनी कुमार पांडे की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में कुल पांच शिकायतें आईं, जिनमें से ज्यादातर शिकायतें विवाद से जुड़ी थीं। एक मामले में ऑनलाइन भेजी गई 80 हजार रुपये की राशि गलत खाते में जाने पर पुलिस की तत्परता से वापस कराई गई। वहीं, रिसिया थाने में आयोजित समाधान दिवस में 10 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। पति-पत्नी विवाद के एक मामले में दहेज उत्पीड़न की प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए गए, जबकि मारपीट के मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।
