{"_id":"6975170b5b2f7d49c60a6da9","slug":"114-disabled-children-received-assistive-devices-bahraich-news-c-98-1-slko1009-143367-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: 114 दिव्यांग बच्चों को मिले सहायक उपकरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: 114 दिव्यांग बच्चों को मिले सहायक उपकरण
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:31 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
शिवपुर। समग्र शिक्षा अभियान के तहत ब्लॉक संसाधन केंद्र बलहा में दिव्यांग बच्चों के लिए एलिम्को उपकरण वितरण कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रामनिवास वर्मा रहे।
कैंप में नवाबगंज, बलहा, रिसिया, शिवपुर और महसी विकास खंडों से आए कुल 114 दिव्यांग बच्चों को उनकी आवश्यकतानुसार सहायक उपकरण प्रदान किए गए। वितरित किए गए उपकरणों में ट्राई साइकिल, व्हील चेयर और सीपी चेयर, बैसाखी, रोलेटर, कैलीपर्स, ब्रेल किट, सुगम्य केन और हियरिंग एड (श्रवण यंत्र) शामिल हैं।
मुख्य अतिथि कहा कि ये उपकरण दिव्यांग बच्चों के जीवन को सुगम बनाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में सहायक होंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों में खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार वर्मा और जिला समन्वयक लाल जी दुबे मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक अमित कुमार पांडेय ने किया। इस अवसर पर जयवीर सिंह, रामप्रकाश मिश्र, गिरजेश कुमार पांडेय सहित कई शिक्षक और स्पेशल एजुकेटर उपस्थित रहे।
Trending Videos
कैंप में नवाबगंज, बलहा, रिसिया, शिवपुर और महसी विकास खंडों से आए कुल 114 दिव्यांग बच्चों को उनकी आवश्यकतानुसार सहायक उपकरण प्रदान किए गए। वितरित किए गए उपकरणों में ट्राई साइकिल, व्हील चेयर और सीपी चेयर, बैसाखी, रोलेटर, कैलीपर्स, ब्रेल किट, सुगम्य केन और हियरिंग एड (श्रवण यंत्र) शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य अतिथि कहा कि ये उपकरण दिव्यांग बच्चों के जीवन को सुगम बनाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में सहायक होंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों में खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार वर्मा और जिला समन्वयक लाल जी दुबे मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक अमित कुमार पांडेय ने किया। इस अवसर पर जयवीर सिंह, रामप्रकाश मिश्र, गिरजेश कुमार पांडेय सहित कई शिक्षक और स्पेशल एजुकेटर उपस्थित रहे।
