{"_id":"697514c123427e9c99035456","slug":"buffalo-thief-gang-busted-five-arrested-bahraich-news-c-98-1-bhr1024-143361-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: भैंस चोर गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: भैंस चोर गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:21 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कैसरगंज। पुलिस ने क्षेत्र में हुई भैंस चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए शनिवार को एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकदी, पिकअप व वारदात में प्रयुक्त अन्य सामान बरामद किए। पकड़े गए आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे भैंस चोरी कर स्लॉटर हाउस में बेचते थे।
पुलिस क्षेत्राधिकारी धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कैसरगंज क्षेत्र में कई दिनों से भैंस चोर गिरोह की सक्रियता की सूचना मिल रही थी। इस पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर निगरानी तेज कर दी गई थी। शुक्रवार रात गिरोह के सदस्यों के पिपरहा पुलिया के पास होने की सूचना मिली।
इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पांच शातिरों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों में कैसरगंज के ग्राम बगहिया निवासी सतेंद्र कुमार, ग्राम लालाकोठार बदरौली निवासी लवकुश, फखरपुर क्षेत्र के परशुरामपुर निवासी आमिल बेग, ग्राम खालिदपुर निवासी आमिर तथा ग्राम सराय जगना निवासी बबलू शामिल हैं।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि इससे पहले चोरी की गई भैंस बाराबंकी स्थित एक स्लॉटर हाउस में बेची थी। पुलिस ने उनके कब्जे से स्लॉटर हाउस से संबंधित रसीद भी बरामद की है। इसके अतिरिक्त 27 हजार की नकदी, एक पिकअप, रस्सी तथा वारदात में प्रयुक्त अन्य सामग्री भी बरामद हुई है।
पुलिस अधीक्षक आरएन सिंह ने बताया कि मामले में संबंधित धाराओं में वृद्धि करते हुए अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही स्लॉटर हाउस से जुड़े अभिलेखों, सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग और अन्य साक्ष्यों की गहन जांच की जा रही है, ताकि गिरोह से जुड़े अन्य लोगों तक भी पहुंचा जा सके।
Trending Videos
पुलिस क्षेत्राधिकारी धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कैसरगंज क्षेत्र में कई दिनों से भैंस चोर गिरोह की सक्रियता की सूचना मिल रही थी। इस पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर निगरानी तेज कर दी गई थी। शुक्रवार रात गिरोह के सदस्यों के पिपरहा पुलिया के पास होने की सूचना मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पांच शातिरों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों में कैसरगंज के ग्राम बगहिया निवासी सतेंद्र कुमार, ग्राम लालाकोठार बदरौली निवासी लवकुश, फखरपुर क्षेत्र के परशुरामपुर निवासी आमिल बेग, ग्राम खालिदपुर निवासी आमिर तथा ग्राम सराय जगना निवासी बबलू शामिल हैं।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि इससे पहले चोरी की गई भैंस बाराबंकी स्थित एक स्लॉटर हाउस में बेची थी। पुलिस ने उनके कब्जे से स्लॉटर हाउस से संबंधित रसीद भी बरामद की है। इसके अतिरिक्त 27 हजार की नकदी, एक पिकअप, रस्सी तथा वारदात में प्रयुक्त अन्य सामग्री भी बरामद हुई है।
पुलिस अधीक्षक आरएन सिंह ने बताया कि मामले में संबंधित धाराओं में वृद्धि करते हुए अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही स्लॉटर हाउस से जुड़े अभिलेखों, सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग और अन्य साक्ष्यों की गहन जांच की जा रही है, ताकि गिरोह से जुड़े अन्य लोगों तक भी पहुंचा जा सके।
